Ind vs Aus: क्या कोच गौतम गंभीर और नायर हो रहे फेल? दिग्गज ने उठाए सवाल, कहा- मुझे लगता है कि…
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान अपने विकेट गंवाने के तरीके के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन युवा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी क्रीज पर समय बिताने के लिए टाइम नहीं दे रहे हैं. विराट कोहली ने सिर्फ पहले टेस्ट में रन बनाए. इसके अलावा वह अब तक फ्लॉप रहे हैं. टीम इंडिया के पास कोई बैटिंग कोच नहीं है ऐसे में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कोचिंग पर सवाल उठाए हैं.
भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक में सुधार नहीं होने पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम में बल्लेबाजी कोच की उपयोगिता पर सवाल उठाया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करने का समय आ गया है. कुछ भारतीय बल्लेबाजों के साथ बड़े तकनीकी मुद्दे इतने लंबे समय तक अनसुलझे क्यों रहे हैं?’’
श्रेयस अय्यर बने कप्तान, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे के साथ आएंगे नजर, पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी मौजूदा कोचों का बचाव करते दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘ नायर और गौतम पर निशाना साधना काफी आसान है लेकिन उनको टीम का हिस्सा बने अधिक समय नहीं हुआ है. 36 साल की उम्र में विराट को यह नहीं बताया जा सकता कि कैसे खेलना है. यह मानसिक डेवेलपमेंट के बारे में है. आप तेंदुलकर और कोहली जैसे खिलाड़ी को सुझाव दे सकते हैं लेकिन इस स्तर पर कोचिंग आसान नहीं है.”
अब देखना होगा कि टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन का समाधान हेड कोच गौतम गंभीर और उनके सहायक अभिषेक नायर कैसे ढूंढते हैं. नायर को मुंबई क्रिकेट जगत में माइंड कोच के नाम से भी जाना जाता है. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
Tags: Gautam gambhir, India vs Australia, Sanjay Manjrekar
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 19:39 IST