IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत लौटेंगे गौतम गंभीर, टीम इंडिया को नहीं मिलेगा कोच का साथ…
नई दिल्ली. भारतीय टीम जब प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ दो-दो हाथ कर रही होगी, तब कोच गौतम गंभीर साथ नहीं होंगे. यह पिंक टेस्ट से पहले भारत का एकमात्र मैच है, जो 30 नवंबर से खेला जाना है. गौतम गंभीर को निजी कारणों से भारत लौटना है. हालांकि, वे एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया वापस पहुंच जाएंगे.
बीसीसीआई सूत्र के हवाले से क्रिकइंफो ने बताया कि कि गौतम गंभीर निजी कारण से कुछ दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने वाले हैं. गंभीर के नहीं होने पर असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल टीम के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. वे कैनबरा में भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे.
शर्मनाक हार के बाद भी नहीं टूटा ऑस्ट्रेलिया के कोच का घमंड, प्लेइंग XI को लेकर चंद घंटे बाद किया बड़ा ऐलान
भारतीय टीम ने एक दिन पहले ही पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत ने ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस मैच को 295 रन से जीता, जो ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है. इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेले थे. अब रोहित टीम से जुड़ चुके हैं. यदि शुभमन गिल भी फिट हो जाते हैं तो टीम को प्लेइंग इलेवन से कम से कम 2 सीट खाली करनी होंगी. भारतीय टीम के लिए यह राहत की बात भी है और परेशानी की भी. उसे यह तय करना होगा कि प्लेइंग इलेवन से किस-किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. यह डे-नाइट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया आज तक एक भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारा है. ऐसे में भारत के सामने चुनौती आसान नहीं है. भारतीय टीम उम्मीद कर सकते हैं कि जैसे बुमराह ब्रिगेड ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रोका, वैसे ही पिंक टेस्ट में भी कंगारुओं की बादशाहत खत्म करेगी.
Tags: Gautam gambhir, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 22:42 IST