IND vs AUS: सिडनी में 12 साल से नहीं हारा भारत, पिछले 3 मैच ड्रॉ खेले, जानें किसका चलता है राज

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है. यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच है. ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है. रोहित ब्रिगेड के लिए यह काम आसान तो नहीं होगा, लेकिन पिछले 10-12 साल के आंकड़े उसका हौसला बढ़ाते हैं. भारतीय टीम ने पिछले तीन मुकाबले यहां ड्रॉ कराए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. उसने दूसरा और चौथा टेस्ट मैच जीता है. भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह इस सिलसिले को बरकरार नहीं रख सका. अब टीम इंडिया पर सीरीज बचाने का दबाव है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं.
Indian Cricket Team Schedule 2025: पहले 50 दिन में कितने मैच खेलेगा भारत, जानें किस-किस टीम से होगा मुकाबला
ICC Rankings: बुमराह ने 2025 के पहले ही दिन रचा इतिहास, जहां कोई भारतीय गेंदबाज कभी नहीं पहुंचा, जस्सी आज वहीं हैं
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो भारत ने यहां 13 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से सिर्फ एक मैच ही जीता है. इस लिहाज से भारत का रिकॉर्ड यहां खराब माना जाएगा. लेकिन 13 मैचों में 7 ड्रॉ खेलकर भारत ने यह भी साबित किया है कि उसे सिडनी में हराना आसान नहीं है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ड्रॉ के सिलसिले को जीत में तब्दील कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखे.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी के मैदान पर आखिरी बार 6 जनवरी 2012 को हराया था. इसके बाद दोनों टीमें यहां 2015, 2019 और 2021 में टकरा चुकी हैं, लेकिन जीत किसी को नहीं मिली. यह आंकड़ा भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर रहा होगा, जिसने सिडनी में 112 में से 61 टेस्ट मैच जीते हैं. भारतीय टीम यहां 13 में से 5 मैच हारी है. यानी टीम इंडिया यहां अपने 38.46 फीसदी मुकाबले हारी है, जो ऑस्ट्रेलिया (25.00%) के बाद सबसे कम है.
मौजूदा टीम इंडिया में शामिल बैटर्स की बात करें तो यहां सबसे बेहतरीन प्रदर्शन ऋषभ पंत का रहा है. वे यहां दो टेस्ट मैच में 292 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. विराट कोहली ने यहां 3 मैच में एक शतक की मदद से 248 रन बनाए हैं. ओवरऑल बात करें तो सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (785) हैं.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rishabh Pant, Sydney Test, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 18:32 IST