कार्ड बोर्ड में जान फूंक देता है सीकर का यह लड़का, बनाता है एकदम रियलिस्टिक चीजें, देखें वीडियो

सीकर. एजुकेशन सिटी के नाम से प्रसिद्ध सीकर शहर के युवा JEE और NEET जैसी परीक्षाओं के अलावा आर्ट और क्रिएटिविटी में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. मात्र 18 साल के शुभम वर्मा मिक्स मीडिया आर्ट में, रियलिस्टिक आर्ट बनाते हैं. उनकी बनाई चीजें देखने में इतनी असली लगती है कि पहली नजर में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. शुभम की खास बात यह है कि वे ज्यादातर आर्ट कार्ड बोर्ड से बनाते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे अपनी क्रिएटिव सोच को आर्ट के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने आर्टवर्क शेयर कर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
शुभम वर्मा बताते हैं कि वे पिछले करीब 10 साल से आर्ट बना रहे हैं. छोटी उम्र में ही उन्होंने कार्ड बोर्ड को अपना जीवन बना लिया था. वे स्पाइडर मैन का मास्क, गन, तलवारें, चाकू जैसी कई चीजें बनाते है, जो दिखने में बिल्कुल रियल लगती हैं. खास बात यह है कि ये आर्ट सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होते, बल्कि काफी मजबूत भी होते हैं. लोग जब उनकी आर्ट देखते हैं तो अक्सर पूछते हैं कि यह असली है या नकली, यही उनके काम की सबसे बड़ी पहचान बन गई है.
शुभम को स्केचिंग का भी है शौक
मिक्स मीडिया आर्ट के साथ-साथ शुभम को स्केचिंग का भी शौक है. उन्होंने पेंसिल और चारकोल से कई स्केच बनाए हैं, जिनमें चेहरे के एक्सप्रेशन और डिटेलिंग साफ नजर आती है. शुभम ने लकड़ी और कार्ड बोर्ड का इस्तेमाल कर टाइटेनिक वाली बोट का मॉडल भी बनाया है, जो काफी आकर्षक है. उनका कहना है कि वे अलग-अलग मटीरियल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं, ताकि उनकी आर्ट और ज्यादा यूनिक बन सके और लोगों को कुछ नया देखने को मिले.
इंटरनेशनल पहचान पाने का है सपना
शुभम वर्मा कहते हैं कि उनका सपना है कि उनकी आर्ट को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिले. वे चाहते हैं कि लोग कार्ड बोर्ड जैसी साधारण चीज से बनी आर्ट की वैल्यू समझें. सोशल मीडिया को वे एक बड़ा प्लेटफॉर्म मानते हैं, जहां से उनकी पहचान तेजी से फैल सकती है. शुभम को पूरी उम्मीद है कि उनकी मेहनत और लगन उन्हें आगे जरूर लेकर जाएगी. सीकर जैसे छोटे शहर से निकलकर बड़ा सपना देखने वाले शुभम आज कई युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बनते जा रहे हैं.
एनआईटी में प्रवेश पाने भी की भी कर रहे हैं तैयारी
मिक्स मीडिया आर्टिस्ट शुभम वर्मा अपनी अनोखी कला के साथ-साथ पढ़ाई में भी आगे बढ़ने का सपना देख रहे हैं. शुभम ने बताया कि वे वर्तमान में जेईई की तैयारी कर रहे हैं और उनका लक्ष्य देश की प्रतिष्ठित एनआईटी में प्रवेश पाना है. उनका मानना है कि वहां जाकर वे अपनी कला को नई दिशा और पहचान दे सकेंगे. शुभम के पिता ने बताया कि बेटे की मिक्स मीडिया आर्ट में गहरी रुचि है और वह लगातार नए प्रयोग करता रहता है. परिवार पूरी तरह से उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने और सपनों को साकार करने के लिए सहयोग कर रहा है.



