Ind vs Aus PM XI: जीत के बाद रोहित शर्मा ने टीम को बताया अनलकी, कहा- हमें अफसोस है कि…
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन को टीम इंडिया से प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 6 विकेट से हारा. शुभमन गिल और हर्षित राणा ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद भी टीम को अनलकी बताया है. उन्होंने कहा है कि हमें अफसोस है कि हम इस मैच का पूरा गेम नहीं खेल सके.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की पीएम XI को हराने के बाद कहा,” हमें आज वह मिला जो हम एक ग्रुप के रूप में चाहते थे. हम थोड़ा अनलकी थे. हमें अफसोस है क्योंकि पूरा गेम नहीं खेल सके. हमें जो भी समय मिला हमने उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश की और जो कुछ भी हमारे सामने था हमने उसे हासिल किया. यहां पर क्राउड वाकई शानदार था.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,” हमें ऑस्ट्रेलिया आना बहुत पसंद है और हमें उन्हें यहां आकर हमारा समर्थन करते देखना बहुत अच्छा लगता है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम यहां आए और फैंस हमें देखने के लिए ना आए हो. हमें यहां पर लोगों को आते देखना काफी अच्छा लगता है.”
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीज बुमराह नहीं बल्कि रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वह अपनी छुट्टियों से वापस आ चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. बुमराह की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने पहले मैच में टीम को शानदार जीत दिलाई साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी कोहराम मचाया. दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग XI में बदलाव होने की पूरी संभावना है.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 17:46 IST