ind vs aus test series former australian coach darren lehmann points out ashton agar as x factor in border gavasker trophy | आस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अकेले भारत पर पड़ेगा भारी, दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी
नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 03:36:12 pm
IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलिया टीम भी भारत दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आ रही है। टीम इंडिया काे टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि आस्ट्रेलिया टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।
आस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अकेले भारत पर पड़ेगा भारी, दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी।
Border-Gavaskar Trophy : न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की लिए टीम इंडिया की घोषणा इस महीन की शुरुआत में ही कर दी गई थी। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम भी भारत दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आ रही है। टीम इंडिया काे टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।