IND vs AUS Virat Kohli second consecutive duck: विराट कोहली लगातार दूसरी बार डक पर हुए आउट.

Last Updated:October 23, 2025, 09:54 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट गए. पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में भी विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए थे.
विराट कोहली बिना खाता खोले हुए आउट
एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. सीरीज में लगातार दूसरी बार विराट बिना रन बनाए आउट हुए हैं. पर्थ वनडे में भी विराट का खाता नहीं खुला था. वनडे करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट कोहली बैक टू बैक दो बार डक पर आउट हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार से ज्यादा रन और 82 शतक लगाने वाले विराट कोहली के करियर में ये सबसे दाग लग गया है
एडिलेड वनडे में विराट कोहली जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए. विराट 4 गेंद ही खेल पाए. इस तरह टीम इंडिया ने 7वें ओवर में 17 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. बार्टलेट के ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल भी आउट हुए थे. शुभमन गिल 9 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया
एडिलेड वनडे मैच में एक बार कप्तान शुभमन टॉस हार गए. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की धीमी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के आगे हालत ये थी कि भारत के स्कोर बोर्ड पर 2 ओवर में सिर्फ 1 रन ही लग पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेवियर बार्टलेट ने दोनों छोर से भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा.
भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले वनडे में करारी हार मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में खुद को बनाए रखना है तो उसे हर हाल में इस मैच को जीतना होगा तभी सिडनी में खेला जाने मैच निर्णायक बन पाएगा. ऐसे में बैटिंग के लिए मुश्किल कंडीशन में भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखना होगा.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 09:54 IST
homecricket
27 हजार से ज्यादा, 82 शतक, डक पर आउट होते ही विराट की जिंदगी पर लगा ये दाग!



