IND vs AUS: शाबाश गौतम गंभीर साहब… पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया भारतीय कोच पर अटैक, जानें क्या कहा

नई दिल्ली. भारत अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट हार गया. भारत को यह मैच ड्रॉ करने के लिए पूरे आखिरी सेशन बैटिंग करनी थी और उसके 7 बल्लेबाज बाकी थे लेकिन उनके गैर-जिम्मेदाराना शॉट ने टीम को मुश्किल में डाल दिया. भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में कई बदलाव भी किए. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है.
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘शाबाश है गौतम गंभीर साहब को. वनडे में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की बात करते हैं, तो आज नीतीश रेड्डी को नंबर 6 पर भेजना चाहिए था. भले ही वह जल्दी आउट हो जाते, पर यह तो दिखता कि कोच ने कुछ नया करने की कोशिश की.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि बैटिंग कोच कौन है, लेकिन उन्हें यह समझाने में दिक्कत हो रही है कि किस गेंदबाज को कैसे खेलना है.’
बासित अली ने इसके बाद पंत के खराब शॉट पर भी बोला. उन्होंने कहा, ‘पंत ने बेवकूफी की. छक्का मारने गए और क्या हुआ? देश और टीम को नुकसान हुआ. उस शॉट ने पूरा मैच बदल दिया. भगवान ने दिमाग दिया है, उसका इस्तेमाल करना चाहिए.’ पंत 30 रन बना के ट्रैविस हेड की गेंद को छक्का मरने के चक्कर में आउट हो गए थे. उस वक्त भारत को लंबी साझेदारी की जरूरत थी.
भारतीय टीम ने मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया. रोहित शर्मा ओपनिंग करने लौटे. केएल राहुल को नंबर 3 पर भेजा गया और शुभमन गिल को बाहर किया गया. हालांकि, इन बदलावों का भी कोई फायदा नहीं हुआ. यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
Tags: Border Gavaskar Trophy
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 19:35 IST