IND vs BAN: भारत को वनडे सीरीज से पहले दोहरा झटका, शमी के बाद ऋषभ पंत भी बाहर

हाइलाइट्स
बतौर विकेटकीपर पहले मैच में राहुल को मौका
अक्षर पटेल भी पहले वनडे के लिए फिट नहीं
नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं करने का फैसला किया है. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हाथ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि शमी की जगह जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह मिली है. पहले वनडे में (IND vs BAN) बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिला है. अक्षर पटेल भी पहले वनडे के लिए फिट नहीं पाए गए हैं.
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मेडिकल टीम से बातचीत के बाद ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से रिलीज करने का फैसला किया गया है. वे टेस्ट सीरीज में टीम को ज्वाइन करेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. बोर्ड ने बताया कि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी पहले वनडे में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वे कई लोगों के निशाने पर थे. टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को मौका दिया है. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पहले मैच से इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं.
IND vs BAN 1st ODI LIVE SCORE: भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतरी
पिछली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल नहीं उतरे थे. वे बांग्लादेश सीरीज से वापसी कर रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. वे मौजूदा सीरीज में भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे. हालांकि वे अब नंबर-3 की जगह नंबर-4 पर खेलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Mohammed Shami, Rishabh Pant, Team india
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 11:19 IST