Ind vs Ban: दूसरे टी20 में बांग्लादेश की हार, रिंकू-नीतीश की तूफानी पारी से जीता भारत, टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टी20 अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 86 रन से शानदार जीत दर्ज की. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर नहीं हो सका. 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम 135 रन ही बना सकी. मैच के साथ उन्होंने यह टी20 सीरीज भी गंवा दी. भारत अब 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हैं. टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली.
भारत की ओर से पहले ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए. सूर्या भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. इसके बाद रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में 29 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. तो वहीं, नीतिश रेड्डी ने 34 गेंदों में 74 रन बनाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की बल्लेबाजी करे हुए 19 गेंदों में 32 रन ठोके. बांग्लादेश की ओर से राशिद हौसेन ने 3 विकेट अपने नाम किए. इस तरह भारत ने 20 ओवर में 221 रन बनाए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
अब चेज करने की बारी बांग्लादेश की आई. चेज करते हुए बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका. ओपनिंग करने आए परवेज हौसेन ओमेन ने 16, लिटन दास ने 11, कप्तान शंतो ने 11 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक रन 41 बनाए. लेकिन यह मैच जिताने के लिए काफी नहीं थे.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शनभारतीय गेंजदबाजों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की ओर अर्शदीप सिंह ने 1, वॉशिंगटन सुंदर ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 2, नीतीश रेड्डी ने 2, अभिषेक शर्मा ने 1, मयंक यादव ने 1 और रियान पराग ने भी 1 विकेट अपने नाम किए. दोनों टीमों के बीच अब तीसरा टी20 हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
Tags: India vs Bangladesh, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 22:24 IST