IND vs BAN: अश्विन के पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से आगे निकलने का मौका, क्या दूसरे टेस्ट में छोड़ पाएंगे पीछे?
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानुपर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया दूसरे ईनिंग में शानदार गेंदबाजी कर रही है. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में अब तक कुल 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी की थी. अश्विन के पास इस टेस्ट पारी में मौका है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन से आगे निकलने का.
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट में कुल 527 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, नाथन लायन के नाम टेस्ट में 530 विकेट हैं. अगर रविचंद्रन अश्विन चल रहे मौजूदा टेस्ट मैच में 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह नाथन लायन की बराबरी कर लेंगे. वहीं, वह 4 विकेट ले लेते हैं तो वह उनसे आगे निकल जाएंगे. देखना होगा कि वह ऐसा कर पाते हैं या फिर नहीं.
धोनी के साथ रिलेशन में रही ये एक्ट्रेस, फिर रिश्ते को बताया ‘दाग’, कहा- मेरे 3-4 रिलेशनशिप…
अश्विन और नाथन लायन अपने देश के सबसे बेस्ट स्पिनर्स की गिनती में आते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज होती है. दोनों गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शानदार गेंदबाजी की है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर ये दोनों गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे. साल 2024 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया पर भारी रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 107 टेस्ट मैच हुए हैं. इन 132 मैचों में से भारत ने 32 जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 45 बर जीता है. 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अब देखना होगा कि इस साल कौन सी टीम जीतती है.
Tags: Nathan Lyon, R ashwin
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 11:01 IST