WPL में भारतीय क्रिकेटर का धमाल… हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, अकेले पलट दिया मैच का रुख

हाइलाइट्स
डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बनीं दीप्ति शर्मा
दीप्ति के ऑलराउंड खेल के दम पर यूपी ने दिल्ली को 1 रन से हराया
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वुमेंस प्रीमियर लीग में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. दीप्ति ने डब्ल्यूपीएल के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा. वह महिला आईपीएल में हैट्रिक लेने वालीं पहली भारतीय बनीं जबकि ओवरऑल दूसरी प्लेयर बनीं. उन्होंने दो स्पैल में अपनी हैट्रिक पूरी की. दीप्ति के ऑलराउंड खेल की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने सांस रोक देने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एक गेंद बाकी रहते 1 रन से हरा दिया. इस जीत से यूपी के 6 अंक हो गए हैं और वह प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है.
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद दीप्ति को कप्तान एलीसा हीली ने गेंदबाजी आक्रमण से हटा लिया. फिर उन्हें 19वें ओवर में बुलाया जो दीप्ति का चौथा और आखिरी ओवर था. दीप्ति ने इस ओवर की पहली गेंद पर अनाबेल सदरलैंड को बोल्ड कर दिया जबकि दूसरी गेंद पर अरुंधती रेड्डी को ग्रेस हैरिस के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
यह बेन स्टोक्स की किस्मत में लिखा था कि… इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच का रोहित के विकेट पर अटपटा बयान
रोहित के साथी ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ी तीसरी फिफ्टी, सूर्यकुमार यादव बोले- टाइगर भूखा है…
दीप्ति शर्मा ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके
दीप्ति ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 19 रन खर्च कर हैट्रिक सहित 4 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी में 48 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की दमदार पारी खेली. दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड खेल के दम पर यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की. वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के नाबाद 59 रन की मदद से 8 विकेट पर 138 रन बनाए. दिल्ली की टीम 19.5 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई.
दिल्ली को आखिरी 2 ओवर में 15 रन की जरूरत थी
दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी 2 ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन इस बीच उसने 13 रन बनाए और बाकी बचे 6 विकेट गंवाए. वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने आखिरी ओवर में 10 रन बचाने की जिम्मेदारी ग्रेस हैरिस को सौंपी. राधा यादव ने उनकी पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर दो रन लिए. हैरिस ने अगली गेंद पर राधा को बोल्ड किया. इसके बाद जेस जोनासन (11) रन आउट हो गई. हैरिस ने इसके बाद अगली गेंद पर टिटास साधु को आउट कर वॉरियर्स को रोमांचक जीत दिलाई. वॉरियर्स की यह 7 मैच में तीसरी जीत है जबकि दिल्ली ने 6 मैच में दूसरी हार का स्वाद चखा.
.
Tags: Deepti Sharma, Delhi Capitals, Women’s Premier League
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 06:16 IST