IND vs BAN Warm up: विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने क्यों नहीं उतरे? कैप्टन रोहित ने बताई वजह

हाइलाइट्स
विराट कोहली एक दिन पहले न्यूयॉर्क पहुंचे हैं कोहली ने वॉर्मअप मैच से खुद को अलग किया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्मअप मैच में खेलने नहीं उतरे. कोहली ने थकान की वजह से खुद को इस मैच से बाहर रखने का फैसला लिया. विराट शनिवार को अमेरिका पहुंचे. टॉस के समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के इस मैच में नहीं खेलने की पुष्टि की. रोहित ने कहा कि विराट कल ही यहां आए हैं. वह आज नहीं खेल पाएंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12542 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे में फ्लाइट से तय की. ऐसे में किसी भी शख्स के लिए थकान लाजिमी है. उन्होंने टीम के साथ अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भरी थी. भारतीय टीम का पहला बैच 25 मई को रवाना हुआ था. कोहली निजी कारणों की वजह से इसके ठीक पांच दिन बाद गए. विराट कोहली के लिए आईपीएल का 17वां सीजन शानदार रहा. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 741 रन बनाए. उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया.
उसने अपने नहीं मेरे बारे में सोचा… तभी मैं यहां तक पहुंचा, DK ने किस महिला के लिए कही इतनी बड़ी बात
दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर किया संन्यास का ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्ट, कोच और फैंस को कहा शुक्रिया
रोहित के साथ संजू सैमसन ओपनिंग में उतरेभारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत की ओर से ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन उतरे. संजू ओपनिंग में फ्लॉप रहे. संजू 6 गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोहित शर्मा 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को महमूदुल्लाह ने रिशाद हुसैन के हाथों कैच कराया.
भारत का 5 जून को सामना आयरलैंड सेभारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में एक वॉर्मअप मैच खेलना था. इसके बाद टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पिछली बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराकर उसे बाहर कर दिया था. टीम इंडिया इस बार 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से अमेरिका पहुंची है. भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था.
Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 20:43 IST