IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल की शानदार इनिंग, भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला, जड़ी फिफ्टी
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jasiwal) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद टीम को संभाले रखा और स्कोर को आगे लेकर जाते रहे. 52 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने पचासा जड़ा. 10 ओवर तक भारत के 3 विकेट गिर गए थे.
जायसवाल इस मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे. शुरुआत में विकेट गिरने के कारण वह काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन धीरे धीरे लय पकड़कर उन्हें 95 गेंदों में पचासा पूरा कर लिया. अपने पचास रन की पारी में उन्होंने 8 चौके मारे. पंत ने भी उनका अच्छा साथ दिया लेकिन वह 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए.
Ind vs Ban: पहले रोहित- गिल, फिर विराट… कौन है वो गेंदबाज? जिसने भारतीय बल्लेबाजों को 10 रन भी नहीं बनाने दिए
टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉपयश्स्वी जायसवाल को छोड़ दे तो भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके. वह शून्य पर आउट हो गए. चौथे नंबर पर आए विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए.
भारत का स्कोर 130 के पार
एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम तास के पत्तों के तरह बिखर जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने 130 का स्कोर पार कर लिया है. यश्वस्वी के साथ केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. देखना होगा कि वह अपनी इनिंग को आगे ले जा पाते हैं या नहीं.
Tags: India vs Bangladesh, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 13:20 IST