Support Group Started For Ankylosing Spondylitis Patients – एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस मरीजों के लिए सपोर्ट ग्रुप की शुरुआत

विशेषज्ञ और डॉक्टर हैं ग्रुप का हिस्सा

जयपुर.
अंतरध्वनि तथा राजस्थान रुमेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (गठिया, सूजन की बीमारी) के मरीजों के लिए सपोर्ट ग्रुप की शुरुआत की है। अंतरध्वनि के फाउंडर और हाई-टेक आईसॉल्यूशंस के संस्थापक और सीईओ प्रणीत बंथिया ने बताया कि इस सपोर्ट ग्रुप के गठन का उद्देश्य इस बीमारी से पीडि़त मरीज एवं इसके उपचार से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, योग प्रशिक्षकों और आहार विशेषज्ञों को एक साथ जोडऩा है, जो कि इस क्षेत्र में नई दवाएं, नए शोध और निष्कर्ष साझा करके मरीजों की सहायता करते हैं।
उन्होंनें बताया कि जयपुर चैप्टर का शुभारंभ अवसर पर अंतरध्वनि जयपुर के प्रोग्राम हेड शालू गोलेचा और राजस्थान रुमेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राहुल जैन, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. भरत सिंह, सचिव डॉ. अमित शर्मा और कोषाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र वैष्णव उपस्थित थे। अंतरध्वनि का मिशन डॉक्टरों और मरीजों को जोडऩा और एंकिलोजिंग
स्पॉन्डिलाइटिस के प्रबंधन के बारे में जागरुकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस एक ऐसी स्थिति है, जहां रीढ़ की हड्डी के कुछ जोड़, संधि स्थल और हड्डियां बांस की तरह आपस में जुड़ जाती हैं। यह अक्सर रीढ़ की हड्डी में सूजन का कारण बनता है और गंभीर मामलों में, यहां तक कि हृदय या आंखों को भी प्रभावित करता है। इसे एक दुर्लभ बीमारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है, क्योंकि हर १० हजार में से ८ व्यक्ति इससे पीडि़त हैं। यह रोग आजीवन और लाइलाज बीमारी है, लेकिन नियमित व्यायाम व चिकित्सा से मरीजों को राहत मिल सकती है।