IND vs ENG: पूर्व चैंपियन ने कहा- अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका, सिराज को बाहर करो, वजह भी बताई

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत भी दर्ज की है. भारतीय टीम अपने छठे मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है. यहां टीम को 29 अक्टूबर रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरना हैै. इंग्लिश टीम 5 में से 4 मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इस बीच 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम में शामिल पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने प्लेइंग-XI को लेकर बड़ी कही है. वे ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका दिए जाने के पक्ष में हैं. अश्विन ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक ही मैच खेला है.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, कुलदीप यादव अच्छे फॉर्म में हैं. लेकिन क्या अगले मैच में 3 स्पिनर्स को मौका मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ उतर सकते हैं. क्योंकि इंग्लिश टीम स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करती रही है. मौजूदा वर्ल्ड कप में उसका प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में लखनऊ में यदि स्पिन पिच मिलती है, तो इंग्लैंड के लिए और मुश्किल हो जाएगी. इस बीच हरभजन ने कहा कि यदि अश्विन को टीम में जगह मिलती है, तो मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे लगातार 5 मैच में उतर चुके हैं और मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.
शमी ने सिर्फ एक मैच खेला
हरभजन सिंह ने कहा कि मोहम्मद सिराज बैक टू बैक मैच खेल रहे हैं. दूसरी ओर मोहम्मद शमी को अब तक एक ही मैच में मौका मिला है. 43 साल के हरभजन ने कहा कि यदि पिच नॉर्मल रहती है और यहां अधिक टर्न नहीं रहता है, तो टीम में बदलाव की उम्मीद कम है. लेकिन इंग्लिश टीम को देखते हुए लखनऊ में स्लो पिच मिल सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है.

जडेजा और अश्विन का प्रदर्शन अच्छा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारतीय स्पिनर्स के रिकॉर्ड को देखें, तो बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा विकेट लेने के मामले में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने अब तक 25 मैच में 25 की औसत से 38 विकेट लिए हैं. 28 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 5 से कम की है. 2 बार 4 विकेट लिया है. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 23 वनडे में 28 की औसत से 35 विकेट लिए हैं. 28 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं कुलदीप यादव ने 6 मैच में 10 विकेट झटके हैं. 25 रन देकर 6 विकेट बेस्ट है.
World Cup 2023 LIVE Update: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का अहम मुकाबला आज, चेन्नई में भिड़ंत
वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन की बात करें, तो रवींद्र जडेजा ने अब तक 5 मैच में 7 विकेट लिए हैं. 28 रन देकर 3 विकेट बेस्ट है. वहीं कुलदीप यादव को 5 मैच में 8 विकेट लिए हैं. दोनों ही गेंदबाजों की इकोनॉमी 5 से कम की है. वहीं आर अश्विन ने एक मैच में एक विकेट झटका है. टूर्नामेंट के एक अहम मैच में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान का यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
.
Tags: Harbhajan singh, R ashwin, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 08:24 IST