Ind vs Eng 2nd Test Playing XI: भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, रजत पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया यहां सीरीज में बराबरी करने का इरादा लेकर उतरी है. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है. टीम इंडिया को हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले के बाद दो झटके लगे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से दूसरे मैच से बाहर हो गए. चयनकर्ताओं ने रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार के नाम की घोषणा की थी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश और जसप्रीत बुमराह।
.
Tags: India vs Engalnd, KL Rahul, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 09:05 IST