IND vs ENG: Harsha Bhogle And Kevin Pietersen Got Into War Of Words Regarding Switch Hits | IND vs ENG: हर्षा भोगले से भिड़े केविन पीटरसन, गुस्से में बोले – तुम बकवास कर रहे हो

नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2024 09:12:44 pm
पीटरसन ने हर्षा भोगले के विचारों पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए मैच के दौरान एक ट्वीट किया और कॉमेंट्री बॉक्स से निकलने की बात कही। पीटरसन ने लिखा, ‘स्थानीय समय के अनुसार 3:25 बज रहे हैं और मैं नीचे जा रहा हूं क्योंकि आप बकवास कर रहे हैं।’
Harsha Bhogle And Kevin Pietersen India vs England test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन कॉमेंट्री बॉक्स में गरमा गर्मी देखने को मिली। मैच के दौरान दिग्गज भारतीय कमेंटेटर हर्षा और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन एक दूसरे से भीड़ गए। दोनों दिग्गजों के बीच स्विच हिट को लेकर बहस हुई, जो बाद में कॉमेंट्री बॉक्स से निकाल कर सोशल मीडिया तक चली गई।