ind vs eng how english media reacted to jasprit bumrah’s vizag heroics | IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के बैजबॉल की हवा निकालने के बाद इंग्लिश मीडिया में मचा घमासान
नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2024 04:32:28 pm
English Media on Jasprit Burmah: विजाग टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से जिस तरह इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की कमर तोड़ी है, उससे अंग्रेजों के खेमे में हड़कंप की स्थिति है। इंग्लैंड के दिग्गज अब बैजबॉल की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं अंग्रेजी मीडिया में बुमराह का खौफ साफ नजर आ रहा है।
English Media on Jasprit Burmah: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। जसप्रीत बुमराह ने विजाग टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट समेत कुल 9 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जिस तरह इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की कमर तोड़ी है, उससे अंग्रेजों के खेमे में हड़कंप की स्थिति है। टीम को अपनी जिस बैजबॉल रणनीति पर गर्व था, अब इंग्लैंड के दिग्गज उसी की आलोचना कर रहे हैं।