Sports
ind vs eng ks bharat dedicated his hundred against england lions to lord ram watch video | भरत ने श्रीराम को समर्पित किया शतक, क्रिकेट मैदान में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिखा ये गजब नजारा

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए टीम हारने से बचाया है। भरत ने शतक जड़ते ही मैदान पर धनुष-बाण चलाने का ऐक्शन और अपने शतक को भगवान श्रीराम को समर्पित किया।
अयोध्या में सोमवार को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में क्रिकेट का मैदान कहां अछूता रह सकता है। दरअसल, एक समय इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए काफी पिछड़ी हुई थी। भारतीय टीम हार की ओर बढ़ ही रही थी कि इसी बीच कप्तान केएस भरत ने एक छोर संभाला और टीम को हारने से बचाते हुए शतक लगाया। इसके बाद भरत ने अपना यह शतक श्रीराम को समर्पित किया। भरत ने सेंचुरी लगाने के बाद मैदान पर ही धनुष-बाण चलाने का ऐक्शन किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और भरत के शतक पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि छोटे भाई का शतक बड़े भाई श्रीराम को समर्पित तो कुछ कह रहे हैं कि हर हिंदू को अपने शतक का सेलिब्रेशन ऐसे ही करना चाहिए। आइये देखते केएस भरत के शतक के बाद उनका जश्न मनाने का ये वीडियो-