IND vs ENG LIVE SCORE: जो रूट 150 के करीब, कप्तान स्टोक्स ने पूरा किया अर्धशतक, मुश्किल में भारत

नई दिल्ली. जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमाल कर दिया. उन्होंने टेस्ट करियर का 38वां शतक ठोककर भारत के खिलाफ अपनी टीम इंग्लैंड को आगे कर दिया. टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है. भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन टी ब्रेक तक मेजबान टीम के सिर्फ 2 विकेट निकाल सके. बुमराह से लेकर सिराज तक सभी मेजबान बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए. रूट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खूंटा गाड़े हुए हैं. टी ब्रेक तक इंग्लैंड पहली पारी में 4 विकेट पर 433 रन बना चुका है.
इंग्लैंड ने लगातार दूसरा सेशन अपने नाम किया. दोनों सेशन में उसने 100 से ज्यादा रन बनाए. मेजबान टीम ने तीसरे दिन टी ब्रेक तक सिर्फ 2 विकेट गंवाए. मेजबानों ने 28 ओवर के दूसरे सेशन में ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट गंवाकर 101 रन बनाए.
स्टोक्स का अर्धशतक, रूट 150 के करीब
जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 478 रन बना लिए हैं. इस समय उसकी बढ़त 120 रन की हो चुकी है. जो रूट 140 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टोक्स 56 रन पर नाबाद हैं.
जो रूट का नाबाद शतक, इंग्लैंड का टी ब्रेक पर स्कोर 433/4
जो रूट के रिकॉर्ड शतक के दम पर इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक पहली पारी में 4 विकेट पर 433 रन बना लिए हैं. जो रूट 121 रन पर नाबाद हैं जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 36 रन बनाकर डटे हुए हैं. दोनों बल्लेबाज 85 रन जोड़ चुके हैं. इंग्लैंड टी ब्रेक तक भारत से पहली पारी में 75 रन आगे हो गया है.
जो रूट की 38वीं टेस्ट सेंचुरी, इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर
जो रूट ने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़कर इंग्लैंड को बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया है. मेजबान टीम भारत के पहली पारी में बनाए गए 358 रन के जवाब में 4 विकेट पर 410 से ज्यादा रन बना लिए हैं. रूट ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो पहले स्टीव स्मिथ के नाम था. रूट के नाम भारत के खिलाफ 12 टेस्ट शतक हो चुके हैं.
इंग्लैंड के 400 रन पूरे
इंग्लैंड ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपने 400 रन पूरे कर लिए हैं. मेजबान टीम ने इस दौरान सिर्फ 4 विकेट गंवाए हैं. जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. ये दोनों बैटर 50 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं. इंग्लैंड: 400/4
इंग्लैंड ने भारत पर बढ़त लीइंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के स्कोर 358 रन को पार कर लिया है. मेजबान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए हैं. जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. इंग्लैंड: 359/4
सुंदर ने दिया एक और झटका
वॉशिंगटन सुंदर ने ओली पोप के बाद हैरी ब्रूक को भी चलता कर दिया है. उन्होंने ब्रूक को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. ब्रूक सिर्फ तीन रन बना सके. इंग्लैंड: 349/4
सुंदर ने पोप को चलता कियावॉशिंगटन सुंदर ने भारत को तीसरा विकेट दिला दिया है. उन्होंने ओली पोप को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. ओली पोप ने 128 गेंद में 71 रन बनाए. उन्होंन आउट होने से पहले जो रूट के साथ 144 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड: 341/3
वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को तीसरा विकेट दिलाया.
पहला सेशन इंग्लैंड के नामओली पोप और जो रूट ने तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम कर दिया है. इन दोनों बैटर्स ने शुक्रवार को पहले सेशन में 107 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया है. लंचब्रेक के समय ओली पोप 70 और जो रूट 63 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड: 332/2
जो रूट की फिफ्टीओली पोप के बाद जो रूट ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रूट ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लेकर फिफ्टी बनाई. यह उनका 67वां टेस्ट अर्धशतक है.
ओली पोप ने करयिर की 16वीं फिफ्टी जड़ दी है.
ओली पोप का अर्धशतकओली पोप ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर 50 रन का आंकड़ा पूरा किया. पोप का यह 16वां टेस्ट अर्धशतक है.
पहले घंटे में बने 41 रन
चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट नहीं ले सके. भारत ने इस सेशन में 13 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें इंग्लैंड ने 41 रन बनाए. यकीनन आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान जो रूट और ओली पोप को बार-बार बीट किया. यह बात आंकड़े नहीं बताते.
जो रूट ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ाजो रूट ने टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट चौथे टेस्ट में 30वां रन लेते ही राहुल द्रविड़ (13288) से आगे निकल गए. रूट ने इसके बाद जैसे ही एक रन और बनाया तो जैक कैलिस (13289) उनसे पीछे छूट गए. अब रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (13378) और रिकी पोंटिंग (13289) ही बचे हैं.
इंग्लैंड के 250 रन पूरेइंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 250 रन पूरे कर लिए हैं. तीसरे दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है. इन दोनों ने जो रूट और ओली पोप को खूब परेशान किया लेकिन विकेट नहीं ले सके. इंग्लैंड ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 225 रन से आगे खेलना शुरू किया है.
शार्दुल ठाकुर ने शुरू किया दिन का पहला ओवर
चौथे दिन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत ने गेंदबाजी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर से कराई है. दिन का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को यह बात पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि यह निगेटिव स्ट्रेटजी है. नेहरा ने कहा कि आप पहला ओवर शार्दुल ठाकुर को नहीं दे सकते. ऐसा नहीं है कि वे विकेट नहीं ले सकते लेकिन यह सोच खराब है.
मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार फिफ्टी जमाई लेकिन वो इसे शतक में नहीं बदल पाए. केएल राहुल 41 रन पर आउट हुए और अर्धशतक से चूक गए. करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए साई सुदर्शन ने 61 रन की पारी खेली. चोटिल होकर मैदान से बाहर गए ऋषभ पंत ने वापसी की और दर्द में भी फिफ्टी जमाकर टीम को 358 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
Stumps on Day 2 in Manchester!
Debutant Anshul Kamboj & Ravindra Jadeja pick a wicket each in the final session ⚡️
England reach 225/2, trail by 133 runs.