Ind Vs Eng Semi Final: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ‘पनौती’ टली, अब तो जीत पक्की ही समझो !

हाइलाइट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप सेमीफाइनल खेला जाना है
10 नवंबर को दोनों टीमें इस मैच में खेलने उतरेंगी.
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 10 नवंबर टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में खेलने उतरना है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के फैंस बेहद खुश हैं. इस खुशी की वजह टीम के प्रदर्शन के साथ आईसीसी भी है. इस बार नॉक आउट में वो पनौती नहीं होगी जिसने अब तक उसे रोक रखा था. खबर आगे पढ़िए विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला.
भारतीय टीम 15 साल बाद एक बार फिर से टी20 विश्व कप ट्रॉफी चूमने के लिए बेताब है. 2007 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की थी और अब रोहित की कप्तानी में वही कमाल दोहराने के करीब है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम सेमीफाइनल जीत फाइनल का टिकट पक्का करना चाहती है. आईसीसी ने दोनों ही सेमीफाइनल में मैच के दौरान अंपायरिंग करने वाले अंपायर पैनल की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में उस शख्स का नाम नहीं है, जिसे फैंस पनौती मानते हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है, सेमीफाइनल की गिनती शुरू हो गई है. भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेलना है, आईसीसी द्वारा इन मुकाबलों के लिए अंपायर और अन्य अधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इस बीच भारतीय फैन्स के लिए राहत की खबर ये है कि अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो टीम इंडिया के मैच में अंपायरिंग नहीं करेंगे, सोशल मीडिया पर फैन्स इसको लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
आईसीसी द्वारा सेमीफाइनल के ऑफिशियल के नामों का घोषणा की. भारतीय टीम 10 नवंबर गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में उतरेगी. इस मैच के ऑफिशियल मैच रेफरी, थर्ड अंपायर के अलावा दो फील्ड अंपायर कौन होने वाले है आईसीसी ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. फील्ड अंपायर के तौर पर कुमार धर्मसेना और पॉल रिफेल को चुना गया है जबकि थर्ड अंपायर क्रिस गफ्फनी होंगे. मैच रेफरी की भूमिका में डेविड बून नजर आएंगे.
क्यों खुश हैं भारतीय फैंस
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल में रिचर्ड कैटलबोरो थर्ड अंपायर होंगे. यह नाम भारत के लिए पनौती लेकर ही आता है. टीम इंडिया के लिए आईसीसी इवेंट के नॉक आउट में जब भी रिचर्ड कैटलबोरो मैच में रहो तो टीम को हार ही मिली. साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा. 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल से हारकर बाहर हुआ. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया हारकर बाहर हुई. 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भारत को हार मिली. 2019 वनडे विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हार गया था. इन सभी मुकाबलों में रिचर्ड मैच ऑफिशियल के तौर पर मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs England, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 19:21 IST