IND vs IRE: नए कप्तान की दोहरी अग्निपरीक्षा, दांव पर टीम इंडिया का ‘भविष्य’, क्या बरकरार रहेगा जीत का सिलसिला?

हाइलाइट्स
भारत-आयरलैंड के बीच आज से तीन टी20 की सीरीज का आगाज होगा
जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद वापसी करने जा रहे हैं, वो कप्तानी भी करेंगे
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में अब 50 दिन से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में हर टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरे दमखम से तैयारी कर रही. टीम इंडिया भी ऐसा कर रही. भारतीय टीम को 30 अगस्त से एशिया कप में उतरना है. उससे पहले, भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर आई है और दोनों देशों के बीच शुक्रवार से 3 टी20 की सीरीज शुरू होने जा रही. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि 11 महीने बाद टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करने जा रहे.
उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है. हालांकि, कप्तानी से ज्यादा बुमराह की फिटनेस पर सबकी नजर होगी. क्योंकि बुमराह ही एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद है. उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के बाद कमबैक कर रहे.
भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में जीत जितना जरूरी है, उतना ही फोकस जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी होगा. अगर वो बिना किसी तकलीफ के तीनों मैच में अपने कोटे के 12 ओवर फेंकने में सफल रहते हैं तो टीम इंडिया के लिए सीरीज का इससे बेहतर नतीजा कोई नहीं होगा.
एशिया कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे प्रमुख टी20 खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में नजरें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी. इसमें भी सैमसन और तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा. क्योंकि ये खिलाड़ी एशिया कप और वनडे विश्व कप में चुने जाने की दहलीज पर हैं. अगर इस सीरीज में इन खिलाड़ियों ने चमकदार प्रदर्शन किया तो फिर इनकी लॉटरी लग सकती है.
इसके अलावा टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में मिली हार के बाद सामने आई कमजोरी पर भी होगी. उस सीरीज में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चले थे. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की इस पर नजर होगी और उनकी कोशिश होगी कि इस सीरीज में अलग-अलग रोल के लिए बैकअप खिलाड़ियों के अलावा नंबर-8 पर ऐसे खिलाड़ी को ढूंढने पर होगी, जो बल्लेबाजी में गहराई दे सके.
क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत-आयरलैंड के बीच अब तक केवल पांच टी20 ही खेले गए हैं और टीम इंडिया ने पांचों मुकाबले जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि, आयरलैंड की टीम भी कमजोर नहीं है. अगले साल टी20 विश्व कप का टिकट कटाने के बाद आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ सीरीज में उतरेगी. वो अतीत में भारत को कई मौकों पर कड़ी टक्कर दे चुकी है. आयरलैंड के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है.
.
Tags: India vs Ireland, Jasprit Bumrah, Prasidh krishna, Team india, Tilak Verma
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 06:42 IST