IND vs IRE T20 World Cup Updates: शिवम दुबे गेमचेंजर, प्लेइंग XI में लाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत आज बुधवार को करने जा रही है. भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से है. आयरलैंड भले ही खिताब की दावेदार ना हो, लेकिन भारतीय टीम उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में वहां की परिस्थितियां, मौसम और पिच पहले ही चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में भारतीय टीम पहले ही मुकाबले से पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने वाली है.
भारतीय टीम को अमेरिका में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. अभी तक के जो मुकाबले अमेरिका में हुए हैं, उनमें पिच बैटर्स को परेशान करती रही है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी बैटिंग पर ज्यादा फोकस कर सकती है. खासकर मिडिल-लोअर ऑर्डर को मजबूत करने की कोशिश होगी, जिसके लिए शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात हो रही है.
शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए भारत को बेहद कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इसके लिए अपने अपने रेगुलर ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना पड़ सकता है.
यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली से ओपनिंग कराई जा सकती है. इसका मतलब यह भी होगा कि पावरप्ले में तेजी से बैटिंग करने की जिम्मेदारी पूरी तरह रोहित पर आ जाएगी क्योंकि विराट अक्सर एक छोर पर खड़े रहकर लंबी पारी खेलना पसंद करते हैं.
Ready to go
India players in good touch in the nets ahead of their opening #T20WorldCup match against Ireland pic.twitter.com/NOwsv2z6yj
— ICC (@ICC) June 4, 2024