Ind vs Nz 1st test live update: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट पर बारिश का साया, टॉस में हो सकती है देरी

नई दिल्ली. भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने उतरेगी. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पर बारिश का साया है. भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज कर घर पर लगातार 18 टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगा.
भारत की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
न्यूजीलैंड की टीमडेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।
अधिक पढ़ें …