पूर्व MLA दिव्या मदेरणा का वीडियो वायरल, पुलिस पर लगाए आरोप, कहा- कमिश्नर से बात करूंगी

जोधपुर. ओसियां क्षेत्र में एक किसान के घर पहुंची डिस्कॉम और पुलिस की टीम को लेकर पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के एएसआई ने उनसे बदतमीजी की है. उन्होंने कहा कि वे पुलिस की गाड़ी में बैठ गई हैं और वे अब पुलिस कमिश्नर से ही बात करेंगी. दरअसल वे एक किसान के बिजली कनेक्शन को जोड़ने पहुंची टीम को रोक रही थीं. उनका कहना था कि किसान का बिजली कनेक्शन किसी अन्य ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाए. अभी यह सरपंच के घर के पास वाले ट्रांसफार्मर से जोड़ा जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि मथानिया थाना क्षेऋ के बालरवा गांव में एक किसान खेताराम के घर डिस्कॉम की टीम पहुंची थी और उस टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी मौजूद थे. इसी बीच पूर्व विधायक वहां आ गईं और वे थाने ले चलने की जिद करती हुई पुलिस की गाड़ी में बैठ गईं. दूसरी तरफ दिव्या मदेरणा का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वे कह रही हैं कि ओसियां क्षेत्र के किसी भी घर पर डिस्कॉम की टीम पहुंचेगी तो वहां वे मौजूद रहेंगी. बदले की भावना से कोई काम करने नहीं दिया जाएगा.
बिजली कनेक्शन जोड़ने आई थी टीम तो सरपंच ने पूर्व विधायक को बुला लिया
इधर, किसान खेताराम परिहार ने बताया कि 2022 में उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था और पिछले दिनों ही इसे जोड़ा गया था लेकिन इसे गांव के सरपंच से फिर से काट दिया था. गुरुवार को डिस्कॉम की टीम उसे जोड़ने आई थी तो सरपंच ने पूर्व विधायक को बुला लिया था. पूर्व विधायक डिस्कॉम को बिजली का कनेक्शन जोड़ने से रोक रही थीं. उनका कहना था कि खेताराम का कनेक्शन हटाएं और उसका कनेक्शन सरपंच के घर के पास लगे ट्रांसफार्मर से नहीं जोड़ने का लिखित आश्वासन दें.

पूर्व विधायक के विवाद के कारण टीम बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ सकी
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अनुसार खेताराम का बिजली कनेक्शन किसी ने काट दिया था, जिसकी शिकायत मिली थी और उसे जोड़ने के लिए टीम पहुंची थी और टीम की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस मौजूद थी. पूर्व विधायक के हंगामे और विवाद के कारण यह कनेक्शन जोड़ा नहीं जा सका है. यह बिजली कनेक्शन कांग्रेस सरकार के समय भी काट दिया गया था और उस समय से किसान परेशान था. अब जब सरकार बदली तो उसका कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो पाई, लेकिन अब पूर्व विधायक ने आकर हंगामा किया.
.
Tags: Jodhpur News, Jodhpur Police, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 20:32 IST