IND vs NZ: अर्शदीप को प्लेइंग-11 से किया बाहर तो गौतम गंभीर पर भड़के फैंस, बोले – खुल्लम खुल्ला…

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग-11 में जगह न देने के टीम मैनेजमेंट के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी ने इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया, जिसमें हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल थे. अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की पिछली वनडे सीरीज में सभी मैच खेले थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें बाहर कर दिया गया. मैनेजमेंट के इस फैसले पर फैंस का गुस्सा फूटा है. उन्होंने अर्शदीप को प्लेइंग-11 से बाहर करने को ‘खुलेआम पक्षपात’ कहा.
अर्शदीप को हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए नजरअंदाज किया गया. दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज पिछले साल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे एक्शन में वापस लौटे. इन सबके बीच अर्शदीप को बाहर करना फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने गंभीर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की. बता दें कि अर्शदीप का दावा प्लेइंग-11 के लिए मजबूत लग रहा था, क्योंकि उनके हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार बॉलिंग की. इस सीरीज से पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ पंजा खोलते हुए पांच विकेट झटके थे.
अर्शदीप सिंह को बाहर करने पर भड़के फैंस.
फैंस ने की आलोचनाफैंस ने इस फैसले की तुरंत आलोचना शुरू कर दी. फैंस की ज्यादातर नाराजगी हेड कोच गौतम गंभीर पर निकल रही है. फैंस सवाल उठा रहे हैं कि वह लगातार हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका क्यों दे रहे हैं और अर्शदीप सिंह को क्यों बाहर रखा जा रहा है. फैंस का मानना है कि अर्शदीप के आंकड़े और उनकी लगातार अच्छी गेंदबाजी उन्हें प्लेइंग-11 का ज्यादा हकदार बनाती है, खासकर उन हालात में जहां नई गेंद से सटीक गेंदबाजी बहुत जरूरी होती है. एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया, जो पिछली वनडे सीरीज में भारत के सबसे किफायती गेंदबाज थे, लेकिन रन लुटाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी प्लेइंग इलेवन में हैं. यह साफ-साफ पक्षपात है.’
फैंस ने बताया ‘पक्षपात’
अश्विन ने भी पूछा सवालपूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर सवाल पूछा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दीप सिंह कहां हैं? बस इतना ही.’ उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘दीप सिंह इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पसंदीदा हर्षित राणा खेल रहे हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अर्शदीप सिंह पर प्रसिद्ध और हर्षित. गौतम गंभीर और शुभमन गिल का अनुचित कॉल.’
अश्विन ने पूछा सवाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा था अर्शदीप का प्रदर्शनअर्शदीप ने इस सीरीज से पहले दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले, जहां उन्होंने सिक्किम के खिलाफ पांच विकेट लिए और गोवा के खिलाफ दो विकेट हासिल किए. अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार T20I मैच खेले और पांच विकेट लिए थे. इससे पहले उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पांच विकेट चटकाए थे. हालांकि, आखिरी वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाए थे. शायद इसी प्रदर्शन के चलते प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग -11 में जगह बनाने में कामयाब हो गए.
इस प्लेइंग-11 के साथ उतरा भारतरोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.



