Sports

IND vs NZ: ऐसा लगा भारत को न्यूजीलैंड चारों खाने चित कर देगी…सेमीफाइनल पर बिहार वालों ने कर दी भविष्यवाणी

Last Updated:March 03, 2025, 10:56 IST

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी ने Local 18 से खास बात की. इस दौरान अलग अलग फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी.X
भारत
भारत न्यूजीलैंड मैच पर क्या बोले फैंस

हाइलाइट्स

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया.भारत ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतकर टॉप पर समाप्त किया.भारत का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होगा.

जहानाबाद. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने स्कोरबोर्ड पर मैच 249 रन टांगे. उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में सिर्फ 205 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह से भारत ने मैच को 44 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए ग्रुप चरण समाप्त किया.

अब भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. 4 मार्च को यह महामुकाबला खेला जाएगा. वही कीवी टीम का साउथ अफ्रीका के साथ 5 मार्च को सेमीफाइनल होना है.

ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी ने Local 18 से खास बात की. इस दौरान अलग अलग फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी. क्रिकेट फैंस का यह मानना है कि भारत ने अपने बेहतरीन टीम यूनिट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पहुंची. इसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम तीनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए ग्रुप चरण खत्म की. जीत से खिलाड़ी का मनोबल काफी हाई है.

ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मार्च को होने वाला सेमीफाइनल भी भारत जीतेगा. इस जीत में वरुण चक्रवर्ती का कमाल दिखेगा. साथ ही फाइनल पर भी कब्जा हिंदुस्तान का ही होगा. क्योंकि इस टीम में घर बैटिंग की बात करें तो ओपनर नहीं चलता है तो मिडिल ऑर्डर अच्छा खेलता है. उसी तरह गेंदबाजी में फास्टर जब कमाल नहीं कर पाता है तो स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है.

सेमीफाइनल में भी इंडियन टीम का रहेगा जलवाजहानाबाद निवासी क्रिकेट प्रेमी रोहित ने लोकल 18 से कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार का मुकाबला शानदार था. शुरुआत तो भरता की अच्छी नहीं रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने श्रेयस अय्यर की अच्छी बल्लेबाजी और उनको कुछ भारतीय बल्लेबाजों का साथ मिलने से मैच में भारत ने सम्मानजनक स्कोर बना लिया. गेंदबाजी में कमाल करते हुए यह मैच आसानी से जीत लिया.

एक अन्य क्रिकेट प्रेमी घोसी निवासी ने बताया कि वैसे तो भारत और न्यूजीलैंड आपस में चिरप्रतिद्वंदी की तरह खेलते हैं. कभी भारत बाजी मारता है तो कभी न्यूजीलैंड मैच जीत ले जाता है. हालांकि, कल भारत ने फिल्डिंग, बैटिंग और बोलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके चलते यह जीत मिली.

IND Vs NZ के बीच हमेशा रहता है टक्कर का मैचसुबह सुबह रनिंग कर रहे जहानाबाद के रहने वाले एक और क्रिकेट प्रेमी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले को लेकर कहा कि भारत का प्रदर्शन शानदार था. शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन अंत भला तो सब भला… भारत ने अभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर जेट हासिल की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा.

एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हमेशा से क्रिकेट का मुकाबला रोमांचक भरा होता है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. भारत जब बैटिंग करा रही थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षण दर्शक देख रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत को न्यूजीलैंड चारों खाने चित कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत ने भी उसी की भाषा में जवाब देते हुए यह मुकाबला आसानी से जीत लिया.


Location :

Jehanabad,Bihar

First Published :

March 03, 2025, 10:56 IST

homecricket

लगा भारत को न्यूजीलैंड चारों खाने चित कर देगी…बिहार वालों ने की भविष्यवाणी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj