IND vs NZ T20 World Cup 2021 Wasim Jaffer shares hilarious meme on umpire Richard Kettleborough says Happy Halloween to indian fans
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े और हाई वोल्टेज मैच से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने खेल के लिए अंपायर की पसंद को देखकर एक मजेदार मीम शेयर किया है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जीतने के लिए आज दोनों ही टीमें अपनी जी-जान के साथ उतरेंगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले बड़े मुकाबले के लिए मरैस इरास्मस के साथ इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो (Richard Kettleborough) दो ऑन-फील्ड अंपायर होंगे. रिचर्ड केटलबोरो को लेकर ही वसीम जाफर ने फैन्स को ‘हैप्पी हैलोवीन’ की बधाई देते हुए एक मजेदार मीम शेयर किया है.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) दोनों टीमों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान से अपना पहला गेम हारने के साथ यह मुकाबला एक आभासी क्वार्टर-फाइनल बन गया है. जहां विजेता सेमीफाइनल में पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाएगा. वहीं हारने वाला खुद को खत्म होने के कगार पर पाएगा और टूर्नामेंट में किसी चमत्कार की उम्मीद करेगा.
T20 WC: टीम इंडिया के खिलाड़ी यूं कर रहे फील्डिंग को मजबूत, ऐसी प्रैक्टिस तो कभी नहीं देखी – Video
रिचर्ड केटलबोरो को अंपायरों में से एक के रूप में इंगित करने वाले वसीम जाफर के ट्वीट से भारतीय प्रशंसकों में और अधिक घबराहट होगी. उन्होंने खेल के लिए अंपायर के नाम के साथ एक मजेदार तस्वीर साझा की. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “हैप्पी हैलोवीन इंडियन फैन्स.” दरअसल, केटलबोरो आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के कुछ हालिया दिल टूटने वाले मैचों में अंपायर रहे हैं.
बता दें कि रिचर्ड केटलबोरो 2014 टी20 विश्व कप फाइनल, 2015 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में अंपायरिंग कर रहे थे. इन सभी सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में हार के बाद भारत को बिना ट्रॉफी के वापस लौटना पड़ा है. ‘मेन इन ब्लू’ ने उन चार गेमों में से प्रत्येक में हार का सामना किया. अब भारतीय क्रिकेट टीम को अपने टी 20 विश्व कप अभियान को ट्रैक पर रखने के लिए ‘केटलबोरो जिंक्स’ को तोड़ना होगा.
T20 World Cup: टीम इंडिया को 4 गेंदबाजों से रहना होगा सावधान, सभी का प्रदर्शन बुमराह से अच्छा
इसके अलावा, विराट कोहली के पक्ष को भी इतिहास को फिर से लिखने और वैश्विक टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की जरूरत है. 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में आखिरी जीत के साथ भारत ने 18 साल तक आईसीसी टूर्नामेंट में ब्लैककैप्स को नहीं हराया है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक-दूसरे से दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों ही मौकों पर कीवी टीम विजयी रही है. केन विलियमसन की टीम ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को हराया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.