Ind vs NZ Test: 99 रन पर आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने नहीं की विकेटकीपिंग, किसने संभाली जिम्मेदारी
नई दिल्ली. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जोरदार वापसी की. पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में 462 रन बनाया. भारत के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए. भले ही वो शतक से चूक गए लेकिन टीम को मुश्किल से निकाल दिया. दूसरी पारी में वो विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने यह जिम्मेदारी संभाली.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेंगलुरु टेस्ट मुश्किल लेकर आया. बांग्लादेश को आसानी से हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रन पर ढेर हो गई. जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में सरफराज खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. 195 बॉल पर 150 रन बनाकर वो आउट हुए उनका साथ ऋषभ पंत ने निभाया लेकिन वो शतक बनाने से 1 रन से चूक गए.
99 रन पर आउट होने के बाद नहीं की विकेटकीपिंगऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में ऐसी पारी खेली जिसने मैच में टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. सरफराज खान के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए निभाई गई 177 रन की साझेदारी ने मैच पलट दिया. भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बना न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया. 99 रन पर आउट होने से पहले कई बार ऋषभ पंत को शॉट लगाते हुए मुश्किल में देखा गया.
पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए उनको घुटने में चोट आई थी. बल्लेबाजी के दौरान भी उन्होंने मेडिकल ब्रेक लेकर फिजियो को मैदान पर बुलाया था. इसी वजह से दूसरी पारी में जब चौथे दिन भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी तो ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने नहीं आए. पांचवें दिन भी यह जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने ही उठाई.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 11:41 IST