Ind vs NZ Test: टीम इंडिया के पास 2 घंटे का वक्त, करना होगा चमत्कार वर्ना हो सकता है खेल खत्म, हाथ से निकल ना जाए सीरीज
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को बचाने का आखिरी मौका है. पुणे टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. मैच के तीसरे दिन पहले सेशन यानी 2 घंटे का खेल बेहद अहम होने वाला है. पहली पारी में 259 रन बनाने के बाद मेहमान टीम ने भारत को पहली पारी में 156 रन पर ढेर कर 103 रन की अहम बढ़त बनाई. दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 198 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने 301 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. अब तीसरे दिन भारत को जल्दी से जल्दी कम रन देकर कीवी टीम को ऑलआउट करना होगा वर्ना सीरीज जीतने का सपना टूट सकता है.
बेंगलुरु टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहली पारी में कीवी टीम को वाशिंगटन सुंदर के 7 विकेट के दम पर 259 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद भारतीय टीम महज 156 रन पर ही ढेर हो गई. इस शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन ने उसके जीत की उम्मीद को धुंधला कर दिया. अब खेल के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के पास 300 रन से ज्यादा की बढ़त है. इसका मतलब साफ है कि भारत मुकाबले में बुरी तरह से पिछड़ चुका है. यहां से वापसी काफी मुश्किल होगी.
Stumps on Day 2
New Zealand extend their lead to 301 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/3vf9Bwzgcd#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uFXuaDb11y
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024