IND vs NZ: अपर कट लगाना चाह रहे थे रचिन रवींद्र, अक्षर पटेल को थमा बैठे कैच, वीडियो में देखें एफर्ट

Last Updated:March 02, 2025, 19:17 IST
Axar Patel catch Video: न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे सिर्फ रन बनाकर ही आउट हो गए. उनका विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया. लेकिन इसका पूरा श्रेय अक्षर पटेल को जाएगा.
अक्षर ने थर्ड मैन की दिशा में उनका कैच पकड़ा था.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 250 रन का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे रचिन रवींद्र सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. उनका विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया. लेकिन इसका पूरा श्रेय अक्षर पटेल को जाएगा. उनका एफर्ट कमाल का था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, चौथा ओवर हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. आखिरी गेंद पर उन्होंने विकेट अपने नाम कर लिया. दरअसल, रचिन रवींद्र हार्दिक की गेंद पर अपर कट शॉट लगा रहे थे लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. गेंद बीच मैदान में गिर रही थी. अक्षर पटेल ने शानदार एफर्ट लगाया और गेंद को पकड़ लिया. इस तरह भारत को पहला विकेट मिला. अक्षर ने थर्ड मैन की दिशा में उनका कैच पकड़ा था.
Hardik Pandya Claims Ravindra’s Wicket, Assisted by Axar Patel’s Screamer!
Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/jvsSJePtoN#ChampionsTrophyOnJioStar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1! pic.twitter.com/6SvpM3sQqC
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 2, 2025