IND vs PAK: ईशान का फिर बोलेगा बल्ला या राहुल बोलेंगे हल्ला, ‘महाघमासान’ में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-XI?

हाइलाइट्स
भारत-पाक के बीच 10 सितंबर को भिड़ंत होगी.
2 सितंबर को ये मुकाबला बारिश में धुल गया था.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के रोमांच का मजा बारिश 2 सितंबर को किरकिरा कर चुकी है. लेकिन दोनों कट्टर टीमों के बीच एक बार फिर 2 दिन बाद महाघमासान देखने को मिलेगा. पहले मैच में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी. जिसमें मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई थी. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में युवा बल्लेबाजी ईशान किशन (Ishan Kishan) को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने उतारा गया था.
नेपाल के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की घर वापसी के कारण मोहम्मद शमी की वापसी हुई थी. हालांकि, अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए बुमराह वापस श्रीलंका पहुंच चुके हैं. ऐसे में इस बार शार्दुल ठाकुर को बेंच पर बैठना पड़ा सकता है. टीम इंडिया मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज के पेस अटैक के साथ मैदान में उतर सकती हैं. इसके अलावा स्पिनर्स में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव मोर्चा संभालते नजर आएंगे. इसके अलावा बैटिंग में मिडिल ऑर्डर को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
क्या ईशान किशन को मिलेगा मौका?
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया था. जिसके बाद ईशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभाला और 82 रन की शानदार पारी खेली. अब सवाल ये है कि अगले मुकाबले में यदि केएल राहुल की वापसी होती है तो क्या ईशान को बाहर बैठना पड़ सकता है? रोहित शर्मा के लिए दोनों बैटर्स में से किसी एक को चुनना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. ईशान किशन के पिछले 4 वनडे को देखें तो वे चारो मुकाबलों में अर्धशतक ठोक चुके हैं फिर चाहे बात ओपनिंग की हो या फिर मिडिल ऑर्डर में ईशान की बैटिंग की. केएल राहुल ने इंजरी से वापसी के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेला है, ऐसे में उन्हें इतने बड़े मैच में सीधे उतारना बड़े रिस्क से कम नहीं होगा.
World Cup से पहले इंग्लैंड के धुरंधर की ललकार, 14 महीने पहले लिया था संन्यास, आते ही ताबड़तोड़ कर दी शुरुआत
पाक के खिलाफ इंडियन टीम की संभावित प्लेइंग- XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
.
Tags: Asia cup, IND vs PAK, Ishan kishan, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 22:55 IST