Ind vs Pak: ‘प्रेशर नहीं होता है, ये कहना काफी आसान होता है’ रोहित-बाबर को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली. भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले न्यूज 18 ने 2 पूर्व क्रिकेटर्स से बीतचीत की. भारत के संदीप पाटिल और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर शो में शामिल हुए. इस दौरान भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर बात हो रही थी. दोनों प्लेयर्स ने मैच में प्रेशर को लेकर बात की. भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि यह कहना आसान है कि प्रेशर नहीं होता है. वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रेशर नहीं झेल पाता है.
संदीप पीटिल ने इंटरव्यू में भारत की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय गेंदबाज हमेशा से पाकिस्तान की टीम पर हावी रहे हैं. क्योंकि जो वेरिएसशन हैं. उसका इस्तेमाल हमारे गेंदबाज हमेशा करते हैं. और इस मैच में भी करेंगे. रोहित शर्मा और बाबर आजम ने कहा है कि प्रेशर नहीं होता है लेकिन मैं बताउं तो यह कहना काफी आसान होता है.. असल में, कोई भी इंसान प्रेशर जरूर महसूस करता है. लेकिन जो प्रेशर आप हैंडल करते हो. वो मैं समझता हूं. बेहतर तरीके से होनी चाहिए. मुझे लगता है कि भारत ने इसे अच्छे तरीके से किया भी है.”
पूर्व कप्तान ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ठोक चुका है 15000 से भी ज्यादा रन, खाते में दर्ज है 38 शतक
पाटिल के इस बयान के बाद एंकर किशोर अजवाणी ने वहां मौजूद मोंटी पनेसर से कहा भारत के पास एशिया कप से पहले ज्यादा प्रेशर था. लेकिन उसके बाद से जिस तरह की परफॉर्मेंस हुई है. जवाब देते हुए मॉन्टी ने कहा,” भारत को पता है कि जब भी कोई आईसीसी का टूर्नामेंट होता है पाकिस्तान की टीम प्रेशर नहीं संभाल पाती है. मैनचेस्टर की भी गेम थी. वो भी हार गए. दुबई में 2018 में खेले वे वो भी हार गए. कोलंबो में भी उनकी टीम हार गई. “
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
.
Tags: Babar Azam, Monty Panesar, Rohit sharma, Sandeep Patil, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 16:31 IST