IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने, सोशल मीडिया पर भिड़ रहे समर्थक

हाइलाइट्स
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया-कप-2022 में भिड़ंत
बाबर आजम संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, रोहित भारत के कप्तान
सोशल मीडिया पर भी इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दिखा जोश
नई दिल्ली. भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच किसी भी मैदान, किसी भी टूर्नामेंट या किसी भी खेल में भिड़ंत हो, भावनाओं का ज्वार उमड़ जाता है. दोनों देशों के फैंस भी अपनी-अपनी टीम या पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं. एशिया कप (Asia Cup-2022) में 28 अगस्त को दोनों टीमें आमने-सामने हैं.
दुबई में इस मुकाबले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस मैच को देखने के लिए दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भी फैंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. कोई भारत को सपोर्ट कर रहा है तो कोई पाकिस्तानी टीम की कमियां बताने में लगा है. पाकिस्तान के फैंस भी अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बेहतर बताने में जुटे हैं. नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट पर-
इसे भी देखें, रोहित शर्मा बनाएंगे खिताब का बड़ा रिकाॅर्ड, धोनी सहित 5 भारतीय कप्तान जीत चुके हैं टाइटल
पढ़ें भारत-पाकिस्तान मैच के ताज़ा अपडेट यहाँ
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रेसलर द ग्रेट खली का पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें खली पर भारत लिख दिया गया है.
Scenes from the tonight IND vs PAK match under the leadership of Rohit Sharma. pic.twitter.com/U7SII6opKg
— Vishal. (@SportyVishal) August 28, 2022
आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ियों की तुलना जैसे दिखाया गया है. इसमें पुराने वीडियो क्लिप को भी एडिट करके लगाया गया है.
To get you into the mood for the big game tomorrow…. #INDvsPAK pic.twitter.com/fs1X4jmuBt
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 27, 2022
कुछ यूजर हालांकि इसे एक क्रिकेट मैच की तरह ही देख रहे हैं.

कुछ यूजर्स भारत-पाक मैच को एक क्रिकेट मुकाबले की तरह ही देख रहे हैं.
विराट कोहली और ऋषभ पंत को लेकर भी बहुत से ट्वीट किए गए हैं. दरअसल, विराट अपने करियर का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे. उनसे काफी उम्मीदें हैं. उनके बहुत से फैंस शतक तक की उम्मीद लगा रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत के प्रशंसक उन्हें बड़ी पारी खेलने की बात लिख रहे हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने सपोर्ट किया है. बाबर ने हाल में नीदरलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में अर्धशतक जड़े थे. कुछ यूजर्स बाबर और विराट को लेकर तुलना भी करने में लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 16:42 IST