Ind vs Pak 2026 cricket schedule:भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 2026 में कितनी बार होंगी आमने-सामने, कब और कहां होगी पहली भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख

Last Updated:January 01, 2026, 21:08 IST
Ind vs Pak 2026 cricket schedule: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें साल 2026 में कई बार टकरा सकती हैं. इस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. इस दौरान दोनों टीमें कई बार आपस में भिड़ सकती हैं. साल 2025 में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप में तीन बार टकराईं जहां हर बार पाकिस्तान को शिकस्त मिली.
भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 2026 में कई मुकाबलों में टकराएंगी.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी खेल में जब आमने सामने होती हैं, तब मुकाबला ‘जंग के मैदान’ में तब्दील हो जाता है.दोनों टीमें एक दूसरे से हारना नहीं चाहतीं. भले दोनों टीमों को किसी अन्य से हार मिल जाए लेकिन भारत को पाकिस्तान से और पाकिस्तान को भारत से हारना खिलाड़ियों सहित उसके प्रशंसकों को नागवार गुजरती है. बीते साल दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर कई बार टकराईं जहां भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया. पिछले कुछ सालों से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होता. इसलिए दोनों का सामना आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में होता है. साल 2026 में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराई हुई दिखाई देंगी.
इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होना है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस विश्व कप में खेल रही हैं. दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारत में नहीं बल्कि श्रीलंकी राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले की श्रीलंका से सीधे लाइव टेलीकास्ट भारत में शाम 7:00 से होगी. टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम को 6:30 बजे होगा.
अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाकिस्तान नॉकआउट में टकरा सकते हैंटी20 वर्ल्ड कप से पहले इस साल आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का भी आयोजन होगा. इसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमें लीग स्टेज में तो नहीं भिड़ सकती हैं लेकिन दोनों का सामना नॉकआउट मैचों में हो सकता है. हालांकि इसके लिए अभी कोई संभावित तारीख सामने नहीं आई है. भारत की अंडर से अंडर 19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभालेंगे जिसमें वैभव सूर्यवंशी जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया हैइस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. महिला विश्व कप जून 2026 में आयोजित होंगे.यह विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा. महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 जून को टरकाएंगी. महिला टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 बार टकरा चुकी हैं जहां भारत ने 13 मैचों में बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 01, 2026, 21:08 IST
homecricket
भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 2026 में कितनी बार होंगी आमने-सामने



