अभी तो पाकिस्तान की छाती पर मूंग दरेगा भारत, राजस्थान में गरजेंगे लड़ाकू विमान, गूंज सुनाई देगी सीमा पार

Last Updated:May 07, 2025, 14:27 IST
इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना 7 और 8 मई को राजस्थान-पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहले से तय दो दिवसीय अभ्यास करने जा रहा है.
राजस्थान में वायु सेना करेगी अभ्यास.
जयपुरः पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के बाद भारतीय वायुसेना अब राजस्थान में बड़ा अभ्यास करने जा रही है. राजस्थान के दक्षिणी इलाके में दो दिन तक अभियान चलेगा. इस दौरान पाकिस्तान में भारतीय लड़ाकू विमानों की गर्जन सुनाई देगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अभ्यास में भारत के कई आधुनिक लड़ाकू विमान शामिल किए गए हैं. बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे से यह सैन्य अभ्यास शुरू हो जाएगा.
इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना 7 और 8 मई को राजस्थान-पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहले से तय दो दिवसीय अभ्यास करने जा रहा है. संयोग से यह अभ्यास 7 मई को पूरे देश में होने वाले नागरिक सुरक्षा अभ्यास से मेल खाता है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए 7 मई दोपहर साढ़े तीन बजे से 8 मई को रात साढ़े नौ बजे तक नोटम जारी किया है. यानी कि अभ्यास वाले इलाके में हवाई जहाज गतिविधियों पर नियंत्रण रहेगा. बता दें कि गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर के 244 जिलों में नागरिक सुरक्षा ब्लैकआउट अभ्यास आयोजित करने की घोषणा की है. यह अभ्यास राजस्थान के 28 जगहों पर होने वाला है.
राजस्थान में कोटा और रावतभाटा को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है. जबकि अलवर, बाड़मेर, सूरतगढ़, आबू रोड, भिवाड़ी, अजमेर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है. बता दें कि बुधवार को रात एक बजे भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया है.
homerajasthan
अभी तो पाकिस्तान की छाती पर मूंग दरेगा भारत, राजस्थान में गरजेंगे लड़ाकू विमान