Sports

IND vs PAK: सचिन पहली ही गेंद पर बोल्ड, यॉर्कर पर द्रविड़ का स्टंप बाहर.. भारत-पाकिस्तान का यादगार मैच

Last Updated:February 14, 2025, 20:05 IST

23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत से पहले 1999 का कोलकाता टेस्ट याद कर लेते हैं, तब शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को बोल्ड कर पूरे स्टेडियम को शांत कर दिया था…और पढ़ेंसचिन पहली गेंद पर बोल्ड, यॉर्कर पर द्रविड़ चित.. भारत-पाकिस्तान का यादगार मैच

भारत-पाकिस्तान कोलकाता टेस्ट

हाइलाइट्स

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास का यादगार टेस्टकोलकाता में आई थी शोएब अख्तर के नाम की आंधीकरियर में दूसरी बार गोल्डन डक आउट हुए थे सचिन

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की टीम जब मैदान पर होती है तो पूरी दुनिया थम जाती है. गलियां वीरान, सड़के सूनसान, दुनिया के जिस शहर में मैच होता है वो वहां के सारे रास्ते स्टेडियम तक ही पहुंचते हैं. एकबार फिर दोनों ही टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ने को तैयार है. 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है.

23 फरवरी 2025… भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ने के लिए तैयार है, लेकिन आज आज जो कहानी आपको बताने जा रहा हूं उसके लिए हमें 9503 दिन यानी 16 साल पीछे जाना होगा.

आतंकवादी घटनाओं के बीच दौरे का ऐलान17 फरवरी 1999, जगह- कोलकाता… मौका एशियन टेस्ट चैंपियनशिप 1999… तब भी दोनों देशों के बीच हालात आज की ही तरह खराब थे. हालात तनावपूर्ण थे. कश्मीर का मुद्दा अपने चरम पर था. सरहद पार से आए दिन आतंकवादी घटनाएं बेहद आम थी. ऐसे में दोनों टीम यदाकदा ही आपस में मैच खेलती थी. 1998-99 में क्रिकेट हालातों को सुधारने के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे का ऐलान होता है.

शिवसैनिकों ने रातों-रात खोदी पिचजैसे ही पाकिस्तान के भारत दौरे का ऐलान हुआ, देश में हड़कंप मच गया. शिवसेना ने मुंबई स्थित बीसीसीआई के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के निर्देश में उनके कार्यकर्ताओं ने रातों-रात दिल्ली के फिरोज शाह स्टेडियम (आज के अरुण जेटली स्टेडियम) की पिच खोद दी. मगर तमाम विरोध प्रदर्शन के बीच वसीम अकरम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम भारत पहुंचती है.

एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैचअब आपको फास्ट फॉरवर्ड के साथ 17 फरवरी को लेकर चलते हैं. पाकिस्तान ने अपने भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. चेन्नई में हुआ पहला टेस्ट पाकिस्तान ने 12 रन से जीता जबकि दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 212 रन से मैदान मारते हुए जोरदार पलटवार किया इस तरह दो मैच की सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर रही. एक मैच और होना था, जो एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के अंडर खेला जाना था, इसकी शुरुआत 16 फरवरी से हुई.

तुम कौन हो- जान जाओगेमहान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का यह भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भी था. इस मैच से पहले वह खरीदारी करने मार्केट में घूम रहे थे तो हर कोई उनके साथ मौजूद शाहिद अफरीदी से मिल रहा था. ऑटोग्राफ ले रहा था. कोई भी शोएब को नहीं पहचानता था. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने तो शोएब से ये तो पूछ डाला कि तुम कौन हो? तब अख्तर ने कहा था कि जान जाओगे! नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रीलिज हुई ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी’ में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है.

शोएब अख्तर के करियर का टर्निंग पॉइंटनाऊ बैक टू 17 फरवरी 1999… ईडन गार्डंस स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 185 रन पर सिमट गई. भारत की बैटिंग शुरू होती है. सेशन ब्रेक के बाद तो वैसे भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. तब राहुल द्रविड़ और सदगोपन रमेश भारत का स्कोर 2 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा चुके थे, इसके बाद शोएब अख्तर ने एक ऐसा स्पैल फेंका, जिसने उन्हें ‘शोएब अख्तर’ बनाया.

…और राहुल द्रविड़ क्लीन बोल्ड51वें ओवर की पहली गेंद, एक स्लो फुलटॉस जो एंगल लेते हुए नीचे पैरों की ओर आई. द्रविड़ जब तक अपना बल्ला नीचे लाते, गेंद उनके पैरों से टकरा चुकी थी. और ये क्या! स्टंप छिन्न-बिन्न. दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज वापस पवेलियन की ओर लौट रहा था.

सचिन पहली ही गेंद पर बोल्डराहुल द्रविड़ के आउट होने के बाद पूरे स्टेडियम में शोर का सैलाब था. एक लाख लोग सचिन-सचिन का नारा लगा रहे थे. भारत का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मैदान पर एंट्री ले रहा था. ये शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की ग्राउंड पर पहली मुलाकात थी. तेज भागते हुए शोएब ने एक और यॉर्कर फेंकी, ये बॉल पहले से भी तेज थी. राहुल द्रविड़ के विपरित तेंदुलकर के पैर स्थिर थे. सचिन ने ऑफ स्टंप को कवर करने के लिए अपना पिछला पैर आगे बढ़ाया और ड्राइव करने की कोशिश की. लेकिन वह चूक गए, गति से या स्विंग से, कौन जाने, लेकिन चूक गए! मिडिल स्टंप कई फीट दूर जाकर गिरा. ये एक जादू था.

रावलपिंडी एक्सप्रेस का जश्नशोएब ने जश्न मनाया. घुटनों के बल मैदान पर बैठ गए. सिर आसमान की ओर, बाहें फैली हुईं. शायद शोएब भी नहीं जानते थे कि यह सचिन तेंदुलकर के करियर का दूसरा गोल्डन डक था. वह अभी तक दुनिया के सबसे कुख्यात क्रिकेटर नहीं थे, बस एक खतरनाक तेज गेंदबाज थे. अभी से और दुबले और ज्यादा बालों वाले. अलग एक्शन. दुनिया ने उनकी स्पीड के बारे में सुना था, लेकिन उस दिन पूरा हिंदुस्तान इसे देख रहा था.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 14, 2025, 20:04 IST

homecricket

सचिन पहली गेंद पर बोल्ड, यॉर्कर पर द्रविड़ चित.. भारत-पाकिस्तान का यादगार मैच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj