IND vs PAK: खुशी से उछलने लगीं पाकिस्तानी लड़कियां, विराट कोहली ने इस्लामाबाद में ‘दिवाली’ मनवा दी

Agency:.com
Last Updated:February 24, 2025, 15:19 IST
Virat Kohli century: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उस वक्त गजब का सीन बना, जब विराट कोहली के शतक पर युवतियां खुशी से उछल-उछल कर नाचने लगी.
Champions Trophy: विराट के शतक पर जश्न मनाती पाकिस्तानी युवती
नई दिल्ली: पिछले छह महीनों में विराट कोहली की दृढ़ता और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाबाद शतक के बाद सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल है. इस्लामाबाद में तो विराट कोहली के विनिंग शॉट पर लगी सेंचुरी के बाद युवतियां उछल-उछलकर जश्न मनाने लगी.
खुशी से उछलने लगी युवतियांअब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया. जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
اسلام آباد میں موجود کرکٹ شائقین ویرات کوہلی کی سینچری پر خوشی مناتے ہوئے https://t.co/5KyXSQMhdh pic.twitter.com/51Uliy4GNm
— Muhammad Faizan Aslam Khan (@FaizanBinAslam1) February 23, 2025



