Ind vs Pak U19 Asia Cup: भारत की हार से शुरुआत, पहले मैच में पाकिस्तान ने 44 रन से हराया
नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप 2024 (Under 19 Asia cup) का दूसरा मैच पाकिस्तान और भारत (Ind vs Pak) के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने मैच को 44 रन से गंवाया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. पाक ने भारत को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन भारत 237 रन पर ही ऑल आउट हो गया.
पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. 160 रन की ओपनिंग साझेदारी कर शाहजेब खान और उस्मान खान ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. उस्मान 60 रन बनाकर आउट हुए लेकिन शाहजेब ने कमाल का खेल दिखाया और शतकीय पारी खेल डाली. उन्होंने 147 गेंदों में कुल 159 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके मारे. पाकिस्तान के लिए इसके अलावा मोहम्मद रियाजुल्लाह ने 27 रन बनाए.
भारत को इस मैच में जीतने के लिए 282 रन चाहिए थे. लेकिन टीम 236 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ओपनिंग करने उतरे आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने क्रमश: 20 और 1 रन बनाए. तीसरे पर आए आंद्रे सिद्धार्थ ने 15 और कप्तान मोहम्मद अमान ने 16 रन बनाए. भारत यहां मुश्किल में था. लेकिन जब निखिल कुमार बल्लेबाजी करने के लिए आए तो वह गजब के फार्म में दिखे. लेकिन वह 77 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद इनान 9वें विकेट के लिए अच्छी बैटिंग कर रहे थे उन्होंने जीत की उम्मीद भी जगाई लेकिन भारत रन ही बना सका.
पाकिस्तान के खाते में 2 प्वाइंट
पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अली रजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अब्लदुल सुभान ने 2, फहाम उल हक ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान ने जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 2 अंक अर्जित कर लिए है. भारत को अपना अगला मैच जापान से खेलना है. जो सोमवार 2 दिसंबर को खेला जाएगा.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 18:09 IST