IND vs SA: केएल राहुल शानदार लय में दिखे तो भड़के मार्को यानसेन, स्टार बैटर को किया स्लेज, देखें VIDEO
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल अर्धशतकीय पारी खेल सके. दक्षिण अफ्रीका के तेंज गेंजबाज कगिसो रबाडा भारतीय खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने कुल 5 विकेट लिए. पहले दिन स्लेजिंग भी देखने को मिली. केएल राहुल को बैटिंग के दौरान तेंज गेंदबाज मार्को यानसेन ने उन्हें स्लेज किया.
दरअसल, केएल राहुल को गेंदबाजी करने के दौरान मार्को यानसेन प्रेशर में दिखाई दे रहे थे. टी ब्रेक से पहले मार्को यानसेन अपना ओवर डाल रहे थे. गेंद डालने के बाद मार्को केएल राहुल से गुस्से में कुछ कहते दिखे. लेकिन केएल राहुल मैदान पर पूरी तरह से शांत दिखे और उन्होंने मार्को यानसेन को हंसते हुए जवाब दिया. हालांकि, दोनों के बीच किस बात चीत को लेकर बहस हुई थी. ये सामने नहीं आ सका. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs SA: श्रेयस अय्यर ने कोएत्ज़ी की गेंद पर लगाया गजब शॉट, जड़ा जोरदार छक्का, VIDEO
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) December 26, 2023
केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन 200 रनों का आंकड़ा पार किया. पहले दिन ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. कोहली अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. लेकिन 38 पर विकेट दे बैठे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी सिर्फ 31 रन निकले. जायसवाल 17 और गिल 2 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने पहले दिन टीम का मोर्चा संभालते हुए 70 रनों की पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 105 रनों का सामना किया. 10 चौके और 1 छ्क्का लगाया.
रबाडा ने झटके 5 विकेट
कगिसो रबाडा शानदार लय में नजर आ रहे हैं. पहले दिन रबाडा ने सबसे पहला शिकार रोहित शर्मा को बनाया. रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे विराट कोहली भी रबाडा का शिकार बने. विराट के बाद श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर भी रबाडा का शिकार हुए. इस तरह रबाडा पहली इनिंग में अब तक 5 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं.
.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 21:55 IST