IND vs SA: ‘फिर सामना नहीं..’ भारत के घातक गेंदबाज से खौफ खा गए डीन एल्गर, लगाया विकेटों का ‘छक्का’

हाइलाइट्स
डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ठोका था शतक.
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को केपटाउन में दी करारी शिकस्त.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हार उस खिलाड़ी की कप्तानी में झेलनी पड़ी, जो अपना फेयरवेल मुकाबला खेल रहा था. जी हां, डीन एल्गर जो भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबले में अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा चुके हैं. भले ही न्यूलैंड्स में उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन सेंचुरियन में उन्होंने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया था. लेकिन इस सीरीज में डीन एल्गर की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई.
तेम्बा बावुमा की इंजरी के कारण इस सीरीज में डीन एल्गर टीम की कमान संभालते नजर आए. उन्होंने पिछले मैच में 185 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया था. इस सीरीज के बारे में मैच के बाद जब एल्गर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह कठिन मैच रहा. पर इस मैच में काफी चीजें सकारात्मक रहीं. पहली पारी में भारत ने शानदार गेंदबाजी की और परिस्थितियों का फायदा उठाया. सीरीज ड्रा रही, लेकिन युवा खिलाड़ी काफी चीजें सीख सकते हैं.’ इसके अलावा एल्गर बताया कि यह सीरीज कम से कम तीन मैच की होनी थी. उन्होंने कहा, ‘मैं इस मैच में और अच्छा करना पसंद करता. फिर भी सेंचुरियन के प्रदर्शन पर गर्व है. जीत में योगदान देना अच्छा था. अगर यह तीन टेस्ट की श्रृंखला होती तो शानदार होता.’
एल्गर ने बुमराह को बताया वर्ल्ड क्लास प्लेयर
फेयरवेल मुकाबले में एल्गर को भारत के दिग्गज खिलाड़ियों से बधाईयां मिली. इस लिस्ट में टीम इंडिया के घातक पेसर जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. बुमराह ने इस मैच में काफी खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में मेजबान टीम के धागे खोल दिए. उन्होंने विकेटों का छक्का लगा दिया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. एल्गर ने बुमराह के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब साझा किया और कहा, ‘बुमराह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, वह इस पुरस्कार का हकदार है। खुश हूं कि फिर से आपका सामना नहीं करना पड़ेगा.’
भारत की ऐतिहासिक जीत से WTC Table में फेरबदल, टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा, साउथ अफ्रीका खिसकी नीचे
टीम इंडिया ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की. यह मुकाबला गेंदबाजों के पक्ष में रहा. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बुमराह दोनों ने 1-1 पारी में 6-6 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी.
.
Tags: Dean Elgar, Ind vs sa, Jasprit Bumrah, Team india
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 23:06 IST