IND vs SA: संजू सैमसन शतक के बाद हुए भावुक, बताई पिछले 1 साल की मेहनत, बोले- शारीरिक और मानसिक रूप से..
हाइलाइट्स
संजू सैमसन ने निर्णायक मुकाबले में ठोका शतक.
आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने बनाए 296 रन.
नई दिल्ली. संजू सैमसन (Sanju Samson), टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसका इंतजार से गहरा नाता है. सैमसन लगातार बीसीसीआई (BCCI) का दरवाजा खटकाते नजर आते रहते हैं. वनडे में अच्छे आंकड़े होने के बावजूद इस साल वनडे में उन्हें इक्का-दुक्का मौके दिए गए. सैमसन के स्थान पर टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी गई, जो मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन जब सैमसन को मौका दिया गया तो उन्होंने बल्ले से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार बल्लेबाज ने शतक ठोका और उसके बाद भावुक नजर आए.
टीम इंडिया मेजबान टीम को वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टक्कर दे रही है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर राहुल एंड कंपनी को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित कर दिया. 100 रन के पास पहुंचते ही मेहमान टीम लड़खड़ाती नजर आई. जिसके बाद संजू सैमसन ने स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली. उन्होंने 114 गेंदो में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 108 रन की बहुमूल्य पारी को अंजाम दिया. उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका और इस मौके को यादगार बनाया. वहीं, दूसरे छोर पर युवा बैटर तिलक वर्मा ने भी वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी ठोक खुद की दावेदारी पेश की.
शतक ठोकने के बाद क्या बोले संजू सैमसन?
संजू सैमसन ने शतक ठोकने के बाद कहा, ‘बस इसके साथ गुजरना दिलचस्प है और भावनात्मक महसूस होता है. पिछले एक साल में मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत काम कर रहा हूं. उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि गेंद पुरानी हो चुकी थी. लेकिन तिलक के साथ मेरी साझेदारी से हमें गति मिली. महाराज ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की.’
संजू सैमसन ने शतक लगाकर दिया करारा जवाब, कप्तान-कोच का बढ़ेगा सिरदर्द
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में रही. इसके बाद रिंकू सिंह ने भी डेब्यू सीरीज में बाजी मारी. उन्होंने अंत में 27 गेंद में 2 छक्कों और 3 चौकों की बदौलत 38 रन की तेज तर्रार पारी को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 296 रन टांग दिए.
.
Tags: Ind vs sa, IPL 2024, Team india
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 22:42 IST