Sports

IND vs SA 1st T20I Pitch Report: बल्लेबाजों का आएगा तूफान या लहरती गेंदें करेंगी परेशान, कटक में ‘लाल मिट्टी’ पर कौन जीतेगा जंग? जानें पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. अब मेजबान टीम टी20 सीरीज जीतने उतरेगी. 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में कल यानी 9 दिसंबर को खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होने वाली है. मेजबान टीम के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. आइए पिच रिपोर्ट जानते हैं…

लाल मिट्टी की पिच पर होगा मुकाबलापहली बार कटक में लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है, जिसमें हल्की घास भी मौजूद है. ऐसे में गेंदबाजों को उछाल मिलने की उम्मीद है. इसे टी20 मैच में बल्लेबाजों के लिए आदर्श पिच माना जा रहा है. अगर इस पिच पर थोड़ी नमी हो, तो यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, यह पिच बिल्कुल नई है. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का बल्लेबाजी, क्या करना चाहेगी. कटक के मौसम की बात करें तो मैच के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मैच पर बारिश का बिल्कुल भी साया नहीं है.

कटक की पिच रिपोर्ट.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 18 मैच अपने नाम किए, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की. इनके अलावा, एक मैच बेनतीजा रहा है. बाराबती स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो T20I मैच खेले हैं और दोनों में ही हार मिली है. ये दोनों मैच भारत ने 2015 और 2022 में रन डिफेंड करते हुए गंवाए.

बुमराह-हार्दिक के पास ‘शतक’ लगाने का मौकाजसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 99 विकेट चटका चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में एक विकेट लेते ही वह टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे. हार्दिक पंड्या के पास भी यह उपलब्धि नाम करने का मौका है. हार्दिक अब तक 98 टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर चुके हैं. उनके विकेटों की सेंचुरी पूरी करने के लिए दो बल्लेबाजों को आउट करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj