IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: बुमराह के आगे दक्षिण अफ्रीका का सरेंडर, पहले टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर भारत

Last Updated:November 14, 2025, 17:16 IST
IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 159 रन पर ढेर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में ढेर करने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा जिन्होंने 5 विकेट लेकर मेहमान टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. बुमराह ने टेस्ट करियर में 16वीं बार पारी में पांच विकेट हॉल का कारनामा किया. भारतीय तेज गेंदबाज ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी में बुमराह छाए रहे.
नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम ने घुटने टेक दिए. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 159 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए. टीम इंडिया मेहमान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से अभी 122 रन दूर है.
खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोको जाते समय लोकेश राहुल (KL Rahul) 13 और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी में बुमराह छाए रहे.
भारत ने इससे पहले जसप्रीत बुमराह (27ध/5) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की पारी को कम स्कोर पर समेट दिया. बुमराह को कुलदीप यादव (36/2) और मोहम्मद सिराज (47/2) का अच्छा साथ मिला। अक्षर पटेल (21/1) ने भी एक सफलता हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 31 रन बनाये जबकि टोनी डि जोर्जी और वियान मुल्डर ने 24-24 रन का योगदान दिया.
मोहम्मद सिराज के एक ओवर में दो विकेट ने दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ा दी थी. अपने पहले छह ओवरों में 34 रन लुटाने वाले सिराज ने अथक परिश्रम किया और आखिरकार अपने 10वें ओवर में शानदार दोहरी सफलता के साथ दक्षिण अफ्रीका के निचले मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने चार गेंदों के अंतराल में काइल वेरेने और मार्को यानसन को आउट किया.
वेरेने (16) को 34वें ओवर में दो बार जीवनदान मिला लेकिन सिराज की गेंद पर मिड-ऑफ की ओर रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश में गेंद उनके पैड और फिर बल्ले से टकराकर गिर गई. दक्षिण अफ्रीका ने पारी में तीसरी बार रिव्यू लिया और अपना आखिरी रेफरल गंवा दिया. यानसन (शून्य) का स्वागत सिराज ने शॉट गेंद से किया और फिर शानदार लेंथ के साथ गेंद फेंकी जो थोड़ी रिवर्स स्विंग होकर ऑफ स्टंप के पास से टकरा गई.
टी ब्रेक के समय एक गेंद पहले अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश (तीन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच पर भारत का दबदबा मजबूत कर दिया. दिन के दूसरे सत्र का आगाज कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने वहीं से किया जहां उन्होंने पहले सत्र को खत्म किया था. बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने अपनी फिरकी से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान करना जारी रखा. सलामी बल्लेबाजों और कप्तान तेम्बा बावुमा के पवेलियन लौटने के बाद वियान मुल्डर और टोनी डि जार्जी ने संभल कर बल्लेबाजी की.
मुल्डर ने 50 से ज्यादा गेंदों तक खुद को झोंका और भारत के चौतरफा स्पिन आक्रमण के सामने सहज दिखे, लेकिन दूसरे सत्र के 15 मिनट बाद ही ध्यान भटक गया. कुलदीप के खिलाफ रिवर्स स्वीप की कोशिश में वह पूरी तरह से चूक कर एलबीडब्ल्यू हो गए. लंच के बाद तीसरे ओवर में बुमराह ने फॉर्म में चल रहे डि जोर्जी (24) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया.
कप्तान शुभमन गिल के एक बार फिर से टॉस गंवाने के बाद दिन की शुरुआती सत्र में बुमराह ने दो शानदार गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके अपनी महारत का परिचय दिया जबकि कुलदीप यादव ने कप्तान तेम्बा बावुमा का अहम विकेट चटकाया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले 50 मिनट में दबदबा बनाए रखा और 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए. इसके बाद बुमराह (सात ओवर में नौ रन देकर दो विकेट) ने लगातार दो ओवरों में पांच गेंदों पर दो विकेट लेकर सत्र का रुख पलट दिया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 17:16 IST
homecricket
बुमराह के आगे दक्षिण अफ्रीका का सरेंडर, पहले टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर भारत



