Sports

IND vs SA 2nd T20 Live Score: हार्दिक पंड्या टी20 में विकेटों के शतक से एक विकेट दूर, थोड़ी देर में होगा टॉस

Last Updated:December 11, 2025, 18:27 IST

IND vs SA 2nd T20 Live Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 …और पढ़ेंहार्दिक पंड्या टी20 में विकेटों के शतक से एक विकेट दूर, थोड़ी देर में होगा टॉस

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 लाइव स्कोर अपडेट.

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में आमने सामने हैं. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम सीरीज का पहला टी20 मैच जीत चुकी है. पांच मैचों की सीरीज में मेजबान भारत 1-0 से आगे है. कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी. सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 100 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय पुरुष गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर हैं. उनसे पहले यह कारनामा अर्शदीप सिंह (107) और जसप्रीत बुमराह (101) कर चुके हैं. अगर वह एक और विकेट ले लेते हैं, तो पंड्या मेंस T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक  विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. तीन स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

भारत की संभावित XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका संभावित XI: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी.

December 11, 202518:27 IST

Yuvraj Singh meets Team India: टॉस से पहले युवराज से मिले भारतीय खिलाड़ी

Yuvraj Singh meets Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टॉस से पहले युवराज सिंह से मिले. टीम इंडिया ने हडल बनाकर युवराज सिंह से बातचीत की.  युवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. भारतीय खिलाड़ी युवी से मिलकर काफी  खुश नजर आ रहे थे.

December 11, 202518:08 IST

IND vs SA 2nd T20 Updates: मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर के नाम का स्टैंड

India v South Africa  2nd T20 Live Updates:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम का स्टैंड मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बनाया गया है. महिला टीम ने हाल में फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप अपने घर में जीता था. इस स्टेडियम में युवराज सिंह के नाम का भी एक स्टैंड बनाया गया है.

December 11, 202518:03 IST

IND vs SA 2nd T20 Weather Updates: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में कैसा रहेगा मौसम

India v South Africa  2nd T20 Weather Updates: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में शाम को ठंड रहेगी. और तापमान लगभग 7°C तक गिरेगा . ओस की कोई भूमिका नहीं होगी, क्योंकि ओस बनने की संभावना बहुत कम है. पूरे मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे बिना किसी रुकावट के खेल हो सकेगा.

December 11, 202517:57 IST

IND vs SA Live Score: हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट से एक विकेट दूर

India v South Africa  2nd T20 Live Score Updates: हार्दिक पंड्या 100 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय मेंस बॉलर बनने से एक विकेट दूर हैं. उनसे पहले यह कारनामा अर्शदीप सिंह (107) और जसप्रीत बुमराह (101) कर चुके हैं. पंड्या ने कटक टी20 में शानदार अर्धशतक जड़ने के साथ साथ एक विकेट भी अपने नाम किया था.

December 11, 202517:51 IST

IND vs SA Live Score: पहली बार इस वेन्यू पर खेला जा रहा इंटरनेशनल मैच

India v South Africa  2nd T20 Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जिस स्टेडियम में आमने सामने हैं, वहां पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इससे पहले इस वेन्यू पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया था.

December 11, 202517:49 IST

IND vs SA Live Score: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में टॉस कितने बजे होगा?

India v South Africa  2nd T20 Live Score Updates: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में टॉस शाम 6:30 बजे होगा. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बॉलिंग का फैसला करना चाहेगी. क्योंकि दूसरी पारी में यहां ओस पड़ने की संभावना है. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था.

December 11, 202517:46 IST

नमस्कार

न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में आमने सामने है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 17:41 IST

homecricket

हार्दिक पंड्या टी20 में विकेटों के शतक से एक विकेट दूर, थोड़ी देर में होगा टॉस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj