IND vs SA 2nd t20i Yuvraj Singj Gautam Gambhir: युवराज सिंह ने पीछे से गौतम गंभीर को दबोचा, दूसरे टी-20 के दौरान युवी पा और हेड कोच की मस्ती

Last Updated:December 12, 2025, 06:31 IST
IND vs SA Yuvraj Singj Gautam Gambhir: युवराज सिंह ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान सबको चौंका दिया. गुरुवार की शाम मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो नए स्टैंड का उद्घाटन किया गया. इन स्टैंड का नाम 2011 विश्व कप विजेता युवराज सिंह और 2025 महिला विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर रखा गया है.
गौतम गंभीर और युवराज सिंह की मस्ती
मुल्लांपुर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन घरेलू दर्शकों के बीच खचाखच भरे महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में लोकल सपोर्ट की कोई कमी नहीं थी. खुद युवराज सिंह भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने मैदान पर मौजूद थे.
मैच से पहले तो युवराज सिंह को अपने पुरानी साथी और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जमकर चिल करने देखा गया. एक तस्वीर में तो युवी पीछे से आकर गौतम गंभीर को दबोच लेते हैं. दोनों की ट्यूनिंग देखते ही बनती है. आपको याद होगा कि युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने मिलकर भारत को एक नहीं बल्कि दो-दो वर्ल्ड कप जिताए हैं. दोनों ही दिग्गज 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड चैंपियन भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
𝘉𝘢𝘤𝘬 𝘵𝘰 𝘵𝘩𝘦 𝘊𝘭𝘢𝘴𝘴𝘪𝘤𝘴? 🥹



