IND vs SA 2nd Test: न बैटिंग में दम, न बॉलिंग में धार… गुवाहाटी में इन 5 कारणों के चलते टीम इंडिया का बंटाधार, गंभीर भी शर्मसार

Last Updated:November 26, 2025, 12:49 IST
IND vs SA 2nd Test Guwahati: न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद भारत का साउथ अफ्रीका ने भी घर में आकर सफाया कर दिया है. कोलकाता में पहला टेस्ट हारकर गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और सीरीज 2-0 से गंवा दी. इस मुकाबले में भारत को 408 रन से शिकस्त मिली, जो मेजबानों की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी हार है.
साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारा भारत.
नई दिल्ली. जो भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ने कभी सोचा नहीं था, हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में उन्हें वह सब देखना पड़ रहा है. सालभर के अंदर टीम इंडिया को अपने घर में दूसरी बार शर्मसार होना पड़ा. पहले न्यूजीलैंड और अब साउथ अफ्रीका ने भारत को उसी के घर में चारों खाने चित करते हुए टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. कोलकाता में बुरी तरह हारने के बाद उन फैंस का दिल गुवाहाटी में भी टूटा, जो ऋषभ पंत एंड कंपनी से जीत की उम्मीद लगा बैठे थे. गुवाहाटी में भारत 408 रन से हारा, जो उसकी टेस्ट में सबसे बड़ी शिकस्त भी है. वो कौन से 5 बड़े कारण रहे, जिसके चलते भारत को गुवाहाटी में भी मात मिली. आइए जानते हैं.
बेदम बल्लेबाज ने ढाया सितमगुवाहाटी में हार का सबसे बड़े कारण रहा भारत की बेदम बैटिंग. मैच देखते समय ऐसा लग ही नहीं रहा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाज भी उसी पिच पर खेल रहे हैं, जिस पर साउथ अफ्रीका के बैटर. जहां साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज भी घंटों क्रीज पर बिता गए, वहां केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से लदा टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. ये दोनों ही पारियों की कहानी रही. भारतीय बल्लेबाजों का रवैया बड़ा ही गैरजिम्मेदाराना रहा. कुछ ने तो शॉट सेलेक्शन से निराश किया. एक तरफ मेहमानों के लिए 7वें नंबर पर सेनुरन मुथुसामी (106) ने शतक और 9वें नंबर पर मार्को यानसेन (93) ने आकर जुझारू पारियां खेलीं. वहीं, भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. इस तरह टीम इंडिया की घटिया बल्लेबाजी ही उनपर सितम बनकर टूटी.
गेंदबाजी में नहीं दिखी धारबल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों ने भी भारत की इस हार में पूरा साथ दिया. पहले दो दिन तक अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब नाम में दम किया. पहली पारी की गेंदबाजी देखकर ऐसा लगा कि गेंदबाजों को पिच से बिल्कुल मदद नहीं मिल रही, लेकिन ऐसा नहीं था. जब अफ्रीकी गेंदबाजों की बारी आई तो वह विकेट पर विकेट चटकाते चले गए. पहली पारी में मार्को यानसेन (6 विकेट) की बाउंसर्स ने भारतीय बल्लेबाजों से खिलवाड़ किया तो दूसरी पारी में साइमन हार्मर की फिरकी की तूती बोली और उन्होंने पंजा खोल दिया. भारत के पेसर्स ही नहीं, स्पिनर्स भी बेअसर दिखे. भले ही कुलदीप और जडेजा ने विकेट जरूर निकाले, लेकिन सही समय पर नहीं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की खराब गेंदबाजी भी इस मैच में उजागर हुई.
ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवालऋषभ पंत सिर्फ बल्ले से ही फ्लॉप नहीं रहे, बल्कि उनकी कप्तानी ने भी साउथ अफ्रीका को जीतने का मौका दे दिया. पंत की कप्तानी भी इस मुकाबले में सवालों के घेरे में रही. उन्हें शुभमन गिल के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ऋषभ पंत के कई फैसलों ने चौंकाया. पहली पारी में उन्होंने नीतीश रेड्डी से सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी कराई, जो समझ से परे रहा. पंत के इस फैसले पर तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने भी सवाल खड़े किए.
Shivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 12:35 IST
homecricket
गुवाहाटी में इन 5 कारणों के चलते टीम इंडिया का बंटाधार, गंभीर भी शर्मसार



