IND vs SA 3rd ODI when where to watch live streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तन में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. विशाखापत्तन में भारत और साउथ की टीम पहली बार वनडे मैचों में मैदान पर उतरेगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां खेले गए अब तक 10 वनडे में टीम इंडिया को 7 मैचों में जीत मिली है.
हालांकि, सीरीज फिलहाल निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में उससे पहले आइए जानते हैं विशाखापत्तनम में इस मुकाबले की शुरुआत कब और कितने बजे होगी और कहां इस मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है.
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे तीसरा वनडे-
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर होगा. वहीं टॉस का समय 1 बजे का है.
कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉस्टार पर किया जाएगा.
कहां होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं की कमेंट्री में देखा जा सकता है.
कहां फ्री में देखा जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच को दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है.
दोनों टीमों का स्क्वाड-
भारत टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी.
साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन, रुबिन हरमन, प्रेनेलन सुब्रायन.



