IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, धर्मशाला में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली. सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टी20 मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज जीत के और करीब पहुंच जाएगी. कटक में खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया जहां साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.भारतीय टीम 214 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोएिशन स्टेडियम की पिच कैसी है? क्या दूसरे टी20 में जो बड़ा स्कोर देखने को मिला है, धर्मशाला में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? यह जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं.
धर्मशाला में धौलाधर की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच तीसरा टी20 मैच होने जा रहा है. हालांकि यहां पहले भारतीय टीम चार मैच खेल चुकी है. भारत की कई पिचें बैटर्स के मुफीद रही हैं. धर्मशाला की पिच पर भी बल्लेबाज राज करते हुए नजर आ सकते हैं. बल्लेबाजों के मुफीद यहां का विकेट है. हालकि खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा पिच स्लो होती जाएगी. शुरुआती ओवरों के बाद स्पिनर्स यहां कहर ढा सकते हैं. जबकि पेसर्स को इस विकेट पर सफल होने के लिए वेरिएशन और स्लोअर डिलिवरी पर विश्वास जताना होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में मौसम का हाल पिच रिपोर्ट.
धर्मशाला में 4 मैच खेल चुकी है टीम इंडियाभारतीय टीम धर्मशाला में चार मैच खेल चुकी हैं. भारत को यहां दो में जीत मिली है वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच रद्द हो गया था. भारत को यहा साउथ अफ्रीका 2015 में हरा चुका है. साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया था. यहां की बाउंड्री छोटी है. गेंदबाजों पर बल्लेबाज राज करते हुए नजर आ सकते हैं.टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है.ठंडा मौसम होने की वजह दूसरी पारी में गेंदबाजी आसान नहीं रहने वाली है. यहां पर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वेदर रिपोर्टमौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी0 मैच में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ठंड से निपटना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी. हालांकि बारिश की संभावना न के बराबर है.
भारतसंभावित XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका:संभावित XI: क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), एडेन मार्करम(कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसेन, एनरिक नॉर्टजे/कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी.



